नई दिल्ली : देश के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी आज 19 अप्रैल को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. 38 साल पहले 20 साल की उम्र में उन्होंने नीता अंबानी के साथ शादी की थी. पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता को बहु के रुप में चुना था. इस तरह दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई. आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं उनकी शादी की कुछ दिलचस्प तस्वीरें...
1.बिजनेस टायकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 8 मार्च 1985 को नीता अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_muuuukesh.jpg)
2. मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को अपनी बहू बनाना तय किया था. इसके बाद दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mukesh.jpg)
3. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी पूरे ट्रेडिशन के साथ हुई थी.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mukeshhhh.jpg)
4. शादी के समय मुकेश अंबानी 21 साल के थे और नीता अंबानी की उम्र 20 साल थी.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mukesssh.jpg)
5. नीता अंबानी ने शादी के लिए सिंपल लुक अपनाया था. इसमें वह बेहद सिंपल और सोबर लग रही हैं.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mmmukesh.jpg)
6. शादी के समय मुकेश अंबानी सूट पहने हुए हैं और माथे पर पगड़ी लगाए नजर आए थे.
![Mukesh Ambani Weeding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mukkkesh.jpg)
7. शादी के बाद भी नीता अंबानी ने स्कूल में पढ़ाना नहीं छोड़ा. 800 रुपये की नौकरी करती रहीं.
8. शादी के बाद बच्चे होन पर नीता ने नौकरी छोड़ी. बच्चों की परवरिश के लिए कई साल तक काम नहीं किया था.
![Mukesh Ambani Wedding](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18291831_16x9_mukesh-1.jpg)
पढ़ें : Mukesh Ambani Birthday : 66 साल के हुए मुकेश अंबानी, जानें कैसी रही उनके बिजनेस सफर की शुरुआत
पढ़ें : Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर