मुंबई: शेयर मार्केट में आज उछाल देखने को मिल रहा है. इस उछाल के पीछे राज्य चुनावों में भाजपा का उम्मीद से अधिक मजबूत प्रदर्शन है. मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों और प्रमुख राज्य चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के कारण घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले है. सुबह 10 बजे, बीएसई सेंसेक्स 937 अंक या 1.40 फीसदी बढ़कर 68,446 पर कारोबार कर रहा.
वहीं, निफ्टी 283 अंक या 1.43 फीसदी ऊपर 20,551 पर कारोबार कर रहा. बीएसई पर सभी लिस्ट कंपनियों का बाजार कैपिटल 4.09 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 341.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
आज का बाजार
सेंसेक्स पैक में, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी और एयरटेल 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे. एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक भी बढ़त पर खुले. जबकि केवल नेस्ले ही लाल निशान में खुली. वहीं, अडाणी के शेयरों में भी 14 फीसदी तक की तेजी आई. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 14 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि अडाणी पावर और अडाणी ग्रीन एनर्जी में 12 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई. अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी टोटल गैस और अदानी विल्मर 6-8 फीसदी बढ़े.
इसी बीच आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक होने वाली है. इस चुनाव नतीजे के साथ शेयर मार्केट में आई तेजी का असर आरबीआई के रेपो रेट पर दिख सकता है. पिलहाल आरबीआई ने 6.5 फीसदी रेपो रेट को स्थिर रखा है.