नई दिल्ली : ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन रिलायंस जियो के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. फर्म की रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio के ग्रहकों की संख्या 2026 तक 50 करोड़ होने की उम्मीद है. जो कि मौजूदा समय में 43.30 करोड़ ग्राहक हैं. इस तरह रिलायंस को 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए अगले तीन साल में 6 करोड़ 70 लाख नए ग्राहकों को जोड़ना होगा. रिलायंस जियो ने साल 2016 सितंबर में टेलीकॉम मार्केट में एंट्री की थी. उस समय मोबाइल टैरिफ की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही थी. प्राइस वॉर के कारण मूल्य 95 फीसदी तक गिर गए थे. ऐसे समय में भी जियो ने एक साल से भी कम समय में 100 मिलियन ग्रहकों को जोड़ा था.
बर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार साल 2026 तक न सिर्फ रिलायंस के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़कर लगभग 48 फीसदी और रेवेन्यू शेयर लगभग 47 फीसदी रहने की संभावना है. वित्त वर्ष 2026 तक जियो का औसत राजस्व प्रति यूजर करीब 225 रुपये तक पहुंच जाएगा. बर्नस्टीन फर्म की रिपोर्ट के अनुसार जियो 5G के चलते रिलायंस के लिए रेवेन्यू के नए रास्ते खुलें और इसी के चलते औसत राजस्व प्रति यूजर में बढ़ोत्तरी होगी.
बर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉन की दूसरी कंपनियां मसलन वोडाफोन-आइडिया की हालत और खराब होती जाएगी. जून 2016 से कंपनी के शेयर मार्केट में 15 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं, कंपनी ने 190 मिलियन ग्राहकों को भी खोया है. रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2026 तक vodafone-idea का मार्केट शेयर 15 फीसदी से लुढ़कर 17 फीसदी पर पहुंच जाएगा. वहीं इस कंपनी की रेवेन्यू शेयर भी गिरकर 13 फीसदी पर पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में भारती एयरटेल के मार्केट शेयर में 1 फीसदी बढ़ोत्तरी की बात कही गई है.
पढ़ें : Reliance Q4 Results : रिलायंस मार्च तिमाही में हुआ मालामाल, कमाए रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये लाभ