नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने पॉलिएस्टर चिप एवं धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का 1,592 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. आरआईएल ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड (रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड का बदला हुआ नाम) ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौता किया है.
इस सूचना के मुताबिक, शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का अधिग्रहण (एसपीएल) 1,522 करोड़ रुपये और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड (एसपीटेक्स) का अधिग्रहण 70 करोड़ रुपये में करने का समझौता हुआ है. इस तरह कुल 1,592 करोड़ रुपये के नकद भुगतान के साथ इस अधिग्रहण को अंजाम दिया गया है. इस सौदे पर अब भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग के अलावा अधिग्रहीत कंपनियों के संबंधित लेनदारों की मंजूरी लेनी होगी.
रिलायंस ने इस बारे में कहा, 'ये अधिग्रहण अपने पॉलिएस्टर कारोबार के विस्तार की कंपनी की रणनीति का हिस्सा हैं.' एसपीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1,768.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि इसी दौरान एसपीटेक्स का कुल कारोबार 267.40 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने सौर ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया था. रिलायंस ने सेंसहॉक (SenseHawk) नाम की एक कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
रिलायंस सेंसहॉक की 79.4 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने वाली है, जोकि एक सौर ऊर्जा उत्पादन इंडस्ट्री (Solar Energy Production Industry) की एक सेवा प्रदाता कंपनी है. वहीं, अगस्त के आखिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से घरेलू कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण (Reliance Industries acquires Campa) किया था.
पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण
(पीटीआई-भाषा)