मुंबई : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के समय-पूर्व विमोचन के लिए दर 5,115 रुपये प्रति इकाई तय की गई है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. आरबीआई के निर्देशों के अनुसार जारी होने की तारीख से पांच वर्ष बाद गोल्ड बॉन्ड के समय से पहले विमोचन की अनुमति होती है. 17 नवंबर 2016 को जारी SGB 2016-17 की तीसरी श्रृंखला की देय तिथि 17 मई 2022 है.
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''17 मई, 2022 से पहले SGB विमोचन के लिए प्रति इकाई 5,115 रुपये का मोचन मूल्य होगा. यह मूल्य नौ से 13 मई के बीच सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर है.'' SGB दरअसल सरकारी प्रतिभूतियां हैं और यह भौतिक सोना रखने का एक विकल्प हैं.
पढ़ें : फिक्स डिपोजिट करने वालों के लिए वरदान है रेपो रेट में बढ़ोतरी, लोन लेने वालों की मुश्किलें बढ़ीं
बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है. टैक्समैनेजर.इन के मुख्य कार्यकारी दीपक जैन ने बताया कि SGB से अर्जित ब्याज पर अन्य स्रोतों से आय के रूप में कर लगेगा जबकि बांड पर टीडीएस लागू नहीं होता.
(पीटीआई-भाषा)