ETV Bharat / business

'प्रिया फूड्स' को मिला 'FIEO' एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड - प्रिया फूड्स ने जीता पुरस्कार

रामोजी ग्रुप की कंपनी प्रिया फूड्स को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के दक्षिणी क्षेत्र निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट (Silver Award for Star Export) से सम्मानित किया गया.

FIEO Export Excellence Award for PRIYA FOODS
'प्रिया फूड्स' को मिला 'फियो' एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड
author img

By

Published : May 11, 2022, 11:19 AM IST

Updated : May 11, 2022, 5:15 PM IST

हैदराबाद/ चेन्नई : गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों के निर्यात के माध्यम से देश में विदेशी मुद्रा लाने के प्रयासों के लिए रामोजी ग्रुप की कंपनी प्रिया फूड्स (Priya Foods) को सम्मानित किया गया. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) की तरफ से प्रिया फूड्स कंपनी को प्रतिष्ठित 'एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड' प्रदान किया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई में आयोजित फियो के दक्षिणी क्षेत्र निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में प्रिया फूड्स के प्रतिनिधियों को 'सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट' (Silver Award for Star Export) प्रदान किया.

अवार्ड समारोह क्राउन प्लाजा अड्यार पार्क होटल (Crowne Plaza Adyar Park Hotel) में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में तमिलनाडु के ग्रामीण उद्योग, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग मंत्री टीएम अनबरसन उपस्थित थे. प्रिया फूड्स के सीनियर मैनेजर वीरमचनेनी कृष्ण चंद (Veeramachaneni Krishna Chand) ने सीएम एमके स्टालिन के हाथों अवार्ड रिसीव किया.

FIEO Export Excellence Award for PRIYA FOODS
'प्रिया फूड्स' को मिला सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट

इससे पहले, फियो (Federation of Indian Export Organisation) ने प्रिया फूड्स कंपनी को दक्षिणी क्षेत्र में 'सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट' प्रदान करने की घोषणा की थी. फियो की घोषणा के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में सबसे अच्छे निर्यातकों में से एक प्रिया फूड्स ने वर्ष 2017-18 के लिए 'दक्षिणी क्षेत्र में टॉप वन स्टार एक्सपोर्ट हाउस' की श्रेणी में पुरस्कार जीता है.

यह भी पढ़ें- आर्ट ऑफ गुड लिविंग : रिटायरमेंट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए समय रहते करें प्लानिंग

हैदराबाद/ चेन्नई : गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों के निर्यात के माध्यम से देश में विदेशी मुद्रा लाने के प्रयासों के लिए रामोजी ग्रुप की कंपनी प्रिया फूड्स (Priya Foods) को सम्मानित किया गया. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) की तरफ से प्रिया फूड्स कंपनी को प्रतिष्ठित 'एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड' प्रदान किया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई में आयोजित फियो के दक्षिणी क्षेत्र निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में प्रिया फूड्स के प्रतिनिधियों को 'सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट' (Silver Award for Star Export) प्रदान किया.

अवार्ड समारोह क्राउन प्लाजा अड्यार पार्क होटल (Crowne Plaza Adyar Park Hotel) में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में तमिलनाडु के ग्रामीण उद्योग, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग मंत्री टीएम अनबरसन उपस्थित थे. प्रिया फूड्स के सीनियर मैनेजर वीरमचनेनी कृष्ण चंद (Veeramachaneni Krishna Chand) ने सीएम एमके स्टालिन के हाथों अवार्ड रिसीव किया.

FIEO Export Excellence Award for PRIYA FOODS
'प्रिया फूड्स' को मिला सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट

इससे पहले, फियो (Federation of Indian Export Organisation) ने प्रिया फूड्स कंपनी को दक्षिणी क्षेत्र में 'सिल्वर अवार्ड ऑफ स्टार एक्सपोर्ट' प्रदान करने की घोषणा की थी. फियो की घोषणा के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में सबसे अच्छे निर्यातकों में से एक प्रिया फूड्स ने वर्ष 2017-18 के लिए 'दक्षिणी क्षेत्र में टॉप वन स्टार एक्सपोर्ट हाउस' की श्रेणी में पुरस्कार जीता है.

यह भी पढ़ें- आर्ट ऑफ गुड लिविंग : रिटायरमेंट लाइफ को एन्जॉय करने के लिए समय रहते करें प्लानिंग

Last Updated : May 11, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.