नई दिल्ली : शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. BSE पर सेंसेक्स 938 अंकों के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 280 अंकों के गिरवाट के साथ क्लोज हुआ. भारतीय बाजार लगातार 6 दिनों से गिरावट का सामना कर रहा है. इस गिरावट के कारण निवेशकों की लाखों-करोड़ों रुपये की संपत्ति डूब चुकी है. शेयर मार्केट के लिए आज का दिन काफी बुरा रहा. आज के मार्केट में प्रिज्म जॉनसन, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, जिंदल सॉ ने बढ़त के साथ कारोबार किया है. वहीं बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ कमाया है.
बैंकों की बात करें तो सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तो PNB चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्जों के लिए प्रावधान की जरूरत कम होने से उसका लाभ बढ़ा है. PNB ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 411.27 करोड़ रुपये रहा था.
इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बता दें, चेन्नई स्थित इस बैंक की ब्याज आय बढ़कर 13,743 करोड़ रुपये हो गई है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,710 करोड़ रुपये थी. कुल ऋण के प्रतिशत के रूप में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) सितंबर 2023 के अंत में बढ़कर 4.97 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 7.30 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें- |
वहीं केनरा बैंक ने गुरुवार को बताया कि उच्च ब्याज आय और कम प्रावधान के कारण सितंबर तिमाही के दौरान केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 3,606 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,525 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बेंगलुरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 19.76 प्रतिशत बढ़कर 8,903 करोड़ रुपये हो गई है. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का कुल प्रावधान घटकर 2,608 करोड़ रुपये रह गया है. जो एक साल पहले की अवधि में 3,637 करोड़ रुपये था. बीएसई पर केनरा बैंक के शेयर 1.97 प्रतिशत बढ़कर 360.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.