नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के 101वां एपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने युवा संगम, अपने जापान दौरे, भारत के म्यूजियम समेत कई मुद्दों का जिक्र किया. इसी कड़ी में पीएम ने जल संरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए देश के लोगों को जागरूक किया. कहा कि देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की योजना है और अब तक 50000 अमृत सरोवरों का निर्माण हो चुका है. उन्होंने 'जल संरक्षण से जुड़े तीन स्टार्टअप्स के बारे में भी बताया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इन स्टार्टअप्स के बारे में...
1. FluxGen Startup : जल संरक्षण से जुड़े स्टार्टअपों में से एक है- फ्लेंक्सजेन. यह स्टार्टअप आईओटी टेक्नोलॉजी (IOT Techonology) के जरिए वॉटर मैनेजमेंट का ऑप्शन देता है. ये टेक्नोलॉजी पानी के इस्तेमाल का पैटर्नस बताएगा और पानी के प्रभावी इस्तेमाल में भी मदद करेगा. जैसे पानी के रिसाव का पता लगाना, पानी के अधिक खपत और चोरी आदि के बारे में बताएगा. इस टेक्नोलॉजी को गणेश शंकर नाम के एक IISc पूर्व छात्र द्वारा बनाया गया है.
2. LivNSense Startup : एक और स्टार्टअप है लीव-एन-सेंस (LivNSense). जो कि आर्टफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग पर आधारित एक टेक्नोलॉजी है. जिसकी मदद से वॉटर डिर्टब्यूशन की प्रभावी निगारानी की जा सकेगी. साथ ही इससे ये भी पता चल सकेगा कि कहां कितना पानी बर्बाद हो रहा है.
3. जलकुंभी कागज स्टार्टअप: पीएम मोदी ने तीसरे वॉटर मैनेजमेंट स्टार्टअप के बारे में बताते हुए कुंभी कागज स्टार्टअप का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा स्टार्टअप है जिसमें जल कुंभी से कागज बनाया जा रहा है. वही, जल कुंभी जिसे कभी समस्या समझा जाता था. आज उससे पेपर बना कर पैसे कमाया जा रहा है. पीएम ने कहा कि देश के युवा नवाचार के साथ समाज की भलाइ के लिए भी काम कर रहे हैं.