ETV Bharat / business

Pak Crisis: कर्ज के बोझ चले दबे पाक ने बढ़ाया रक्षा बजट, पिछले साल के मुकाबले 15.5 फीसदी अधिक - पाकिस्तानी वित्त मंत्री

पाकिस्तान में मंहगाई सातवें आसमान पर है. लेकिन फिर भी वहां की सरकार डिफेंस सेक्टर में खर्च करने पर फोकस कर रही है. पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने रक्षा क्षेत्र पर व्यय को पिछले साल की तुलना में 15.5 प्रतिशत से बढ़ाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Pakistani Finance Minister Ishaq Dar
पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 4:05 PM IST

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने शुक्रवार को पेश अगले वित्त वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र पर व्यय को 15.5 प्रतिशत बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा. घटते विदेशी भंडार से होने वाली संभावित भुगतान चूक को रोकने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करते हुए कहा कि आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा-
'इस बजट को ‘चुनावी बजट’ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. इसे एक ‘जिम्मेदार बजट’ के तौर पर देखा जाना चाहिए.

पिछले साल रक्षा पर 1,523 अरब रुपये का बजट
पिछले वर्ष अप्रैल में इमरान खान सरकार हटने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में 1,804 अरब रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो पिछले साल के 1,523 अरब रुपये के प्रस्ताव से 15.5 प्रतिशत अधिक है. रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 प्रतिशत है.

बजट में सबसे ज्यादा फोकस कर्ज भुगतान पर
बजट में सबसे ज्यादा 7,303 अरब रुपये का प्रावधान कर्ज भुगतान के लिए किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 21 प्रतिशत रखा गया है, जबकि बजटीय घाटा जीडीपी का 6.54 प्रतिशत होगा. बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 में सिर्फ 0.29 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने शुक्रवार को पेश अगले वित्त वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र पर व्यय को 15.5 प्रतिशत बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा. घटते विदेशी भंडार से होने वाली संभावित भुगतान चूक को रोकने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करते हुए कहा कि आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा-
'इस बजट को ‘चुनावी बजट’ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. इसे एक ‘जिम्मेदार बजट’ के तौर पर देखा जाना चाहिए.

पिछले साल रक्षा पर 1,523 अरब रुपये का बजट
पिछले वर्ष अप्रैल में इमरान खान सरकार हटने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में 1,804 अरब रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो पिछले साल के 1,523 अरब रुपये के प्रस्ताव से 15.5 प्रतिशत अधिक है. रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 प्रतिशत है.

बजट में सबसे ज्यादा फोकस कर्ज भुगतान पर
बजट में सबसे ज्यादा 7,303 अरब रुपये का प्रावधान कर्ज भुगतान के लिए किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य 21 प्रतिशत रखा गया है, जबकि बजटीय घाटा जीडीपी का 6.54 प्रतिशत होगा. बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 में सिर्फ 0.29 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 10, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.