ETV Bharat / business

World Cup 2023 : वर्ल्डकप मैच देखना है तो ठहरने की चिंता ना करें, दर्शकों के लिए OYO का ये है न्यू प्लान

OYO New Plan for ICC World Cup Viewers : वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. इससे पहले विश्वकप मैच देखने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है. OYO वर्ल्डकप की मांग को पूरा करने के लिए अगले 3 महीनों में मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगा.

ICC World Cup Trophy
आईसीसी वर्ल्डकप ट्रॉफी
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्वकप 2023 को देखने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्ल्डकप की वेन्यू शहरों में बाहर से आने वाले दर्शकों को ठहरने की चिंता नहीं होगी. इसके जिम्मेदारी अब OYO ने उठा ली है. आतिथ्य सेवा से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने बाहरी दर्शकों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा है. वर्ल्डकप देखने के लिए जिन शहरों में दर्शक पहुंचेंगे वहां होटलों की डिमांड भी बढ़ेगी. इस मांग को पूरा करने के लिए ओयो ने बड़ा ऐलान किया है. अब अगलने तीन महीनों में विश्वकप के मेजबान शहरों में OYO 500 होटल जोड़ेगा.

प्रशंसक किफायती आवास के साथ विश्वकप का आनंद ले सकें. इसके लिए OYO ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे दर्शक जो दूर-दूर से दूसरे शहरों से वर्ल्डकप का मैच देखने के लिए आएं तब उन्हें ठहरने को लेकर कोई परेशानी ना हो. इसके लिए इन शहरों में OYO करीब 500 होटलों से टाइअप करेगा. इसका मतलब है कि वर्ल्डकप टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन स्थलों के ओरपास मौजूद होटलों को OYO अपने साथ जोड़ेगा. OYO ने दुनिया भर से आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान में रखते हुए नए होटल मंच से जोड़ने की तैयारी की है. ओयो कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'ओयो अगले तीन महीनों में विश्वकप मैचों के आयोजन वाले शहरों में 500 होटल अपने साथ जोड़ेगी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अपनी पसंदीदा टीम को खेलते हुए देखने के लिए आने वाले दर्शकों को सुविधाजनक एवं किफायती रिहाइश मिलेट'.

  • OYO will add 500 hotels in the host cities in the next 3 months to meet the demand for World Cup 2023 as they want to ensure fans come from far away to enjoy the World Cup with affordable accommodation. [PTI] pic.twitter.com/ZYnm7W2p0L

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में क्रिकेट विश्वकप खेला जाने वाला है. इसके मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और पुणे में खेले जाएंगे. इस बीच ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने विश्वकप मैचों के मेजबान शहरों के निवासियों से अपने मकान सूचीबद्ध करने को कहा है. होटल के बजाय घरों में मेहमान के तौर पर ठहरने के बढ़ते चलन को देखते हुए मेकमाईट्रिप ने यह सुविधा शुरू की है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्वकप 2023 को देखने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्ल्डकप की वेन्यू शहरों में बाहर से आने वाले दर्शकों को ठहरने की चिंता नहीं होगी. इसके जिम्मेदारी अब OYO ने उठा ली है. आतिथ्य सेवा से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने बाहरी दर्शकों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा है. वर्ल्डकप देखने के लिए जिन शहरों में दर्शक पहुंचेंगे वहां होटलों की डिमांड भी बढ़ेगी. इस मांग को पूरा करने के लिए ओयो ने बड़ा ऐलान किया है. अब अगलने तीन महीनों में विश्वकप के मेजबान शहरों में OYO 500 होटल जोड़ेगा.

प्रशंसक किफायती आवास के साथ विश्वकप का आनंद ले सकें. इसके लिए OYO ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे दर्शक जो दूर-दूर से दूसरे शहरों से वर्ल्डकप का मैच देखने के लिए आएं तब उन्हें ठहरने को लेकर कोई परेशानी ना हो. इसके लिए इन शहरों में OYO करीब 500 होटलों से टाइअप करेगा. इसका मतलब है कि वर्ल्डकप टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन स्थलों के ओरपास मौजूद होटलों को OYO अपने साथ जोड़ेगा. OYO ने दुनिया भर से आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान में रखते हुए नए होटल मंच से जोड़ने की तैयारी की है. ओयो कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'ओयो अगले तीन महीनों में विश्वकप मैचों के आयोजन वाले शहरों में 500 होटल अपने साथ जोड़ेगी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अपनी पसंदीदा टीम को खेलते हुए देखने के लिए आने वाले दर्शकों को सुविधाजनक एवं किफायती रिहाइश मिलेट'.

  • OYO will add 500 hotels in the host cities in the next 3 months to meet the demand for World Cup 2023 as they want to ensure fans come from far away to enjoy the World Cup with affordable accommodation. [PTI] pic.twitter.com/ZYnm7W2p0L

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में क्रिकेट विश्वकप खेला जाने वाला है. इसके मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और पुणे में खेले जाएंगे. इस बीच ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने विश्वकप मैचों के मेजबान शहरों के निवासियों से अपने मकान सूचीबद्ध करने को कहा है. होटल के बजाय घरों में मेहमान के तौर पर ठहरने के बढ़ते चलन को देखते हुए मेकमाईट्रिप ने यह सुविधा शुरू की है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 8, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.