ETV Bharat / business

आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार - शेयर मार्केट शुरुआती गिरावट से उबरा

शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट से उबर गए और सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 317 अंक का उछाल आया.

Market recovers from early fall after RBI's monetary policy review
आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:06 PM IST

मुंबई: शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबर गए और सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 317 अंक का उछाल आया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा गया है कि शहरों और गांवों में मांग में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जिससे बाजार में तेजी लौटी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 316.63 अंक चढ़कर 55.423.97 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.95 अंक की तेजी के साथ 16,514.30 अंक पर पहुंच गया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2022-23 की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और केंद्रीय बैंक वृद्धि को समर्थन देता रहेगा. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है.

मुंबई: शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबर गए और सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 317 अंक का उछाल आया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा गया है कि शहरों और गांवों में मांग में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जिससे बाजार में तेजी लौटी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 316.63 अंक चढ़कर 55.423.97 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.95 अंक की तेजी के साथ 16,514.30 अंक पर पहुंच गया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2022-23 की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और केंद्रीय बैंक वृद्धि को समर्थन देता रहेगा. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया है.

ये भी पढ़ें- RBI Repo Rate Hike: रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, महंगा हुआ लोन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.