ETV Bharat / business

Market Capitalization : शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.03 लाख करोड़ रुपये घटा

शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है. शीर्ष दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही.

Market Capitalization
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्ली : शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त रूप से मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट हो गया. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट रही. भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है. शीर्ष दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही.

पढ़ें : India- Australia Trade Deal: भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के विस्तार पर वार्ता जल्द

उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया.

पढ़ें : Twitter CEO Elon Musk :अरबपति एलन मस्क अब इस नए बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं

टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई. दूसरी तरफ भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आईटीसी का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

पढ़ें : Infosys ex President: मोहित जोशी को टेक महिंद्रा ने अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ किया नियुक्त

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त रूप से मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट हो गया. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट रही. भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है. शीर्ष दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही.

पढ़ें : India- Australia Trade Deal: भारत, ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के विस्तार पर वार्ता जल्द

उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया.

पढ़ें : Twitter CEO Elon Musk :अरबपति एलन मस्क अब इस नए बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं

टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई. दूसरी तरफ भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आईटीसी का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

पढ़ें : Infosys ex President: मोहित जोशी को टेक महिंद्रा ने अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ किया नियुक्त

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.