ETV Bharat / business

Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ का प्राइस हुआ फिक्स, अगले हफ्ते मिलेगा पैसा लगाने का मौका

मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ का प्राइस बैंड निर्धारित कर लिया है. कंपनी इस IPO के जरिए 4,326 करोड़ जुटाना चाहती है. विदित हो कि फार्मा के आईपीओ के जरिए जो रकम जुटाया जाएगा वो कंपनी को नहीं मिलेगा बल्कि अपनी हिस्सेदारी बेच रहे निवेशकों को मिलेगा.

Mankind Pharma IPO
मैनकाइंड फार्मा आईपीओ
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : हेल्थ सेक्टर से जुड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. फार्मा का प्रति शेयर 1,026-1,080 रुपये तक निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 4,326 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदित हो कि कंपनी मैनफोर्स कंडोम और प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

कब खुलेगा मैनकाइंड फार्मा आईपीओ : फार्मा के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 9 मई 2023 को होगी. कंपनी का 3 दिन का आईपीओ 25 अप्रैल को खुलकर 27 अप्रैल को बंद होगा. एंकर निवेशक 24 अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी का 4,00,58,844 शेयरों का IPO पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक शेयरों की पेशकश करेंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 4,326 करोड़ रुपये जुटा पाएगी.

कंपनी का जीएमपी कितना है : जीएमपी का मतलब होता है 'गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस'. यह एक तरह से सर्टिफिकेट होता है, जो मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले प्रोडक्ट्स की सुरक्षा मानकों के आधार पर दिया जाता है. ग्रे मार्केट में Mankind Pharma का शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी IPO प्राइस के अपर बैंड प्राइस के हिसाव से शेयर Grey Market में 7.50 फीसदी के प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. Mankind Pharma का आईपीओ हेल्थकेयर सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा IPO है. वहीं, ग्लैंड फार्मा का आईपीओ पहले नबंर पर है. आने वाले दिनों में ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा आईपीओ के प्रीमियम प्राइस में और उछाल आने की उम्मीद है.

निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है कंपनी के शेयर नौ मई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. मैनकाइंड फार्मा ने कोटक इंवेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मार्गन, सिटी, जेफ्फरीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज को इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें : Apple Store In India : एप्पल के मुंबई स्टोर में पहले दिन भारी भीड़, अब दिल्ली में उद्घाटन के लिए तैयार टिम कुक

नई दिल्ली : हेल्थ सेक्टर से जुड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. फार्मा का प्रति शेयर 1,026-1,080 रुपये तक निर्धारित किया गया है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 4,326 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदित हो कि कंपनी मैनफोर्स कंडोम और प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

कब खुलेगा मैनकाइंड फार्मा आईपीओ : फार्मा के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 9 मई 2023 को होगी. कंपनी का 3 दिन का आईपीओ 25 अप्रैल को खुलकर 27 अप्रैल को बंद होगा. एंकर निवेशक 24 अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. कंपनी का 4,00,58,844 शेयरों का IPO पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक शेयरों की पेशकश करेंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 4,326 करोड़ रुपये जुटा पाएगी.

कंपनी का जीएमपी कितना है : जीएमपी का मतलब होता है 'गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस'. यह एक तरह से सर्टिफिकेट होता है, जो मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले प्रोडक्ट्स की सुरक्षा मानकों के आधार पर दिया जाता है. ग्रे मार्केट में Mankind Pharma का शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी IPO प्राइस के अपर बैंड प्राइस के हिसाव से शेयर Grey Market में 7.50 फीसदी के प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. Mankind Pharma का आईपीओ हेल्थकेयर सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा IPO है. वहीं, ग्लैंड फार्मा का आईपीओ पहले नबंर पर है. आने वाले दिनों में ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा आईपीओ के प्रीमियम प्राइस में और उछाल आने की उम्मीद है.

निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है कंपनी के शेयर नौ मई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. मैनकाइंड फार्मा ने कोटक इंवेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मार्गन, सिटी, जेफ्फरीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज को इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें : Apple Store In India : एप्पल के मुंबई स्टोर में पहले दिन भारी भीड़, अब दिल्ली में उद्घाटन के लिए तैयार टिम कुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.