ETV Bharat / business

महिंद्रा ने अक्टूबर में रिकोर्ड तोड़ ब्रिकी दर्ज की, अब तक की सबसे अधिक एसयूवी, कमर्शियल व्हीकल सेल - Mahindra reports

महिंद्रा एंड महिंद्रा का अक्टूबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई है. ये सेल किसी महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. पढ़ें पूरी खबर...(Mahindra, monthly sales, Oct, Mahindra and Mahindra news, October Auto Sales, Mahindra sells record)

Mahindra reports highest-ever monthly sales
महिंद्रा ने अक्टूबर में रिकोर्ड तोड़ ब्रिकी दर्ज की
author img

By PTI

Published : Nov 1, 2023, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई है. महिंद्रा की ये सेल किसी महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख ने अक्टूबर 2022 में डीलरों को 61,114 इकाइयां भेजी थीं. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों दोनों के लिए अपना अब तक का सबसे अच्छा मासिक बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है. इसमें कहा गया है कि अक्टूबर में उपयोगिता वाहन डिस्पैच साल-दर-साल 36 फीसदी बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 32,226 इकाई थी.

Mahindra reports highest-ever monthly sales
महिंद्रा ने अक्टूबर में रिकोर्ड तोड़ ब्रिकी दर्ज की

महिंद्रा के निर्यात में आई गिरावट
हालांकि, इसका निर्यात अक्टूबर 2022 में 2,755 इकाइयों से पिछले महीने 33 फीसदी घटकर 1,854 इकाई रह गया है. एसयूवी और सीवी दोनों ने व्यक्तिगत रूप से लगातार तीसरे महीने क्रमशः 43,708 और 25,715 वाहनों की हाइएस्ट क्वानटीटी हासिल की है. एमएंडएम ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा कि मजबूत त्योहार मांग के कारण हमें नवंबर में अपनी विकास गति जारी रखनी चाहिए, हम चुनिंदा आपूर्ति संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे. कंपनी की ट्रैक्टर थोक बिक्री अक्टूबर में साल-दर-साल 3 फीसदी घटकर 51,994 इकाई रह गई. कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 50,460 यूनिट्स डिस्पैच की थीं.

उच्च एमएसपी से मिलेगा ट्रैक्टर की मांग को समर्थन
पिछले महीने घरेलू बिक्री साल-दर-साल 2 फीसदी गिरकर 49,336 यूनिट्स रह गई, जबकि निर्यात एक साल पहले के 1,455 यूनिट्स से 23 फीसदी घटकर 1,124 यूनिट्स रह गया. एमएंडएम फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि उच्च कुल खरीफ उत्पादन, प्रमुख रबी फसलों के लिए उच्च एमएसपी और इस साल की दूसरी छमाही में कृषि अर्थव्यवस्था को सरकार के निरंतर समर्थन से मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान किसानों में सकारात्मक भावनाएं पैदा हो रही हैं. इससे ट्रैक्टर की मांग को समर्थन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई है. महिंद्रा की ये सेल किसी महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख ने अक्टूबर 2022 में डीलरों को 61,114 इकाइयां भेजी थीं. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों दोनों के लिए अपना अब तक का सबसे अच्छा मासिक बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया है. इसमें कहा गया है कि अक्टूबर में उपयोगिता वाहन डिस्पैच साल-दर-साल 36 फीसदी बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 32,226 इकाई थी.

Mahindra reports highest-ever monthly sales
महिंद्रा ने अक्टूबर में रिकोर्ड तोड़ ब्रिकी दर्ज की

महिंद्रा के निर्यात में आई गिरावट
हालांकि, इसका निर्यात अक्टूबर 2022 में 2,755 इकाइयों से पिछले महीने 33 फीसदी घटकर 1,854 इकाई रह गया है. एसयूवी और सीवी दोनों ने व्यक्तिगत रूप से लगातार तीसरे महीने क्रमशः 43,708 और 25,715 वाहनों की हाइएस्ट क्वानटीटी हासिल की है. एमएंडएम ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा कि मजबूत त्योहार मांग के कारण हमें नवंबर में अपनी विकास गति जारी रखनी चाहिए, हम चुनिंदा आपूर्ति संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे. कंपनी की ट्रैक्टर थोक बिक्री अक्टूबर में साल-दर-साल 3 फीसदी घटकर 51,994 इकाई रह गई. कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 50,460 यूनिट्स डिस्पैच की थीं.

उच्च एमएसपी से मिलेगा ट्रैक्टर की मांग को समर्थन
पिछले महीने घरेलू बिक्री साल-दर-साल 2 फीसदी गिरकर 49,336 यूनिट्स रह गई, जबकि निर्यात एक साल पहले के 1,455 यूनिट्स से 23 फीसदी घटकर 1,124 यूनिट्स रह गया. एमएंडएम फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि उच्च कुल खरीफ उत्पादन, प्रमुख रबी फसलों के लिए उच्च एमएसपी और इस साल की दूसरी छमाही में कृषि अर्थव्यवस्था को सरकार के निरंतर समर्थन से मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान किसानों में सकारात्मक भावनाएं पैदा हो रही हैं. इससे ट्रैक्टर की मांग को समर्थन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.