ETV Bharat / business

विश्व कप के दौरान ओएनडीसी पर मैजिकपिन के ऑर्डर दोगुना होकर 10 लाख के पार

Hyperlocal Startup Magicpin : मैजिकपिन ने कहा कि उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 भोजन ऑर्डर वितरित किए थे. वहीं, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में ऑर्डर 50,000 तक पहुंच गया था. पढ़ें पूरी खबर...

हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन
Hyperlocal Startup Magicpin order rises
author img

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 1:00 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन के मासिक आर्डर दो गुना से अधिक होकर 10 लाख हो गए हैं. बता दें, यह सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क है. जानकारी के मुताबिक मैजिकपिन के अनुसार, उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में ऑर्डर की संख्या 50,000 तक पहुंच गई थी.

हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन
Hyperlocal Startup Magicpin order rises

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मैजिकपिन को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्व कप की पूरी अवधि में 10 लाख से अधिक ऑर्डर मिले. कंपनी ने पहले विश्व कप की शुरुआत में खाद्य ऑर्डर के साथ-साथ डाइनिंग आउट, फैशन और किराना जैसी अन्य श्रेणियों में कुल 50-100 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा की थी.

मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा कि मुझे पिछले डेढ़ महीने में ओएनडीसी के तहत मैजिकपिन पर रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख ऑर्डर देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. अंशू शर्मा ने कहा कि जून में मैजिकपिन ने प्रतिदिन 30,000 ऑर्डर को पार कर लिया था. विश्व कप से पहले, मैजिकपिन का औसत मासिक ऑर्डर लगभग 4 लाख दर्ज करने का दावा है. यह मील का पत्थर मैजिकपिन के खाद्य वितरण व्यवसाय के पैमाने का परिणाम है, जिसमें महीने-दर-महीने 2 गुना वृद्धि देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन के मासिक आर्डर दो गुना से अधिक होकर 10 लाख हो गए हैं. बता दें, यह सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क है. जानकारी के मुताबिक मैजिकपिन के अनुसार, उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में ऑर्डर की संख्या 50,000 तक पहुंच गई थी.

हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन
Hyperlocal Startup Magicpin order rises

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मैजिकपिन को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्व कप की पूरी अवधि में 10 लाख से अधिक ऑर्डर मिले. कंपनी ने पहले विश्व कप की शुरुआत में खाद्य ऑर्डर के साथ-साथ डाइनिंग आउट, फैशन और किराना जैसी अन्य श्रेणियों में कुल 50-100 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा की थी.

मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा कि मुझे पिछले डेढ़ महीने में ओएनडीसी के तहत मैजिकपिन पर रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख ऑर्डर देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. अंशू शर्मा ने कहा कि जून में मैजिकपिन ने प्रतिदिन 30,000 ऑर्डर को पार कर लिया था. विश्व कप से पहले, मैजिकपिन का औसत मासिक ऑर्डर लगभग 4 लाख दर्ज करने का दावा है. यह मील का पत्थर मैजिकपिन के खाद्य वितरण व्यवसाय के पैमाने का परिणाम है, जिसमें महीने-दर-महीने 2 गुना वृद्धि देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.