मुंबई: टाटा टेक का आईपीओ करीब 2 दसक बाद खुला है. इसको लेकर निवेशकों के मन में काफी उत्साह है. इस आईपीओ का वेट लोग लंबे समय से कर रहे थे. इसके खुलने का बाद लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. टाटा आईपीओ के इश्यू को दूसरे दिन इसे 15 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इसका आईपीओ 22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुली. आज टाटा के इश्यू को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है. ऐसे में अगर आप इसमें पैसे लगाने का सोच रहे है तो आज आपके पास आखिरी मौका है.
अब तक का सब्सक्रिप्शन
दूसरे दिन खुदरा निवेशकों के हिस्से को 11.19 गुना, एनआईआई हिस्से को 31.03 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 8.55 गुना सब्सक्राइब किया गया है. कर्मचारी हिस्से को 2.36 गुना सब्सक्राइब किया गया है, शेयरधारक के लिए आरक्षित हिस्से को 20.02 गुना बुक किया गया है. पहले दिन टाटा टेक आईपीओ की सदस्यता स्थिति 6.55 गुना थी. इसका एनआईआई हिस्सा 11.69 गुना बुक हुआ, जबकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.44 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका क्यूआईबी हिस्सा 4.08 बार बुक किया गया था.
टाटा ने प्रमुख कंपनियों को छोड़ा पीछे
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच अपने इश्यू पर सबसे अधिक आवेदन आकर्षित करने का रिकॉर्ड बनाया है. अपने जारी होने के दूसरे दिन तक 50.6 लाख आवेदनों के साथ, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने जोमैटो, रिलायंस पावर, नायका (एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स) और अन्य जैसी प्रमुख निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.