ETV Bharat / business

मिलिए केश किंग, पेट सफा... बनाने वाले संजीव जुनेजा से, मात्र दो हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज हैं करोड़पति - संजीव जुनेजा कौन हैं

क्या आप जानते हैं केश किंग हेयर ऑयल, पेट सफा और रुपमंत्रा जैसे फेमस आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने वाले कौन हैं. वो शख्स हैं संजीव जुनेजा (Sanjeev Juneja). इन्होंने अपनी मां से 2000 रुपये उधार लेकर अपना बिजनेस शुरू किया था और आज करोड़ों के मालिक है. उनका बिजनेस सफर कैसा रहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Sanjeev Juneja
संजीव जुनेजा
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: संजीव जुनेजा भारत के एक ऐसे बिजनेसमैन है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में कई आयुर्वेद ब्रांड बनाए हैं. 46 वर्षीय इस व्यवसायी ने अपनी मां से 2000 रुपये का कर्ज लेकर कंपनी शुरू की थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेद फर्मों में से एक है. इसका टर्नओवर सैकड़ों करोड़ रुपये में है. उन्होंने कई सुपरहिट ब्रांड मसलन- केश किंग, पेट सफा और रुपमंत्रा जैसे प्रोडक्ट्स बनाए हैं.

संजीव जुनेजा के पिता के विरासत को बढ़ाया आगे
संजीव जुनेजा के पिता अंबाला में एक आयुर्वेद डॉक्टर थे. उनका एक छोटा सा क्लिनिक था. उन्होंने अपने पिता से आयुर्वेद की बारीकियां सीखीं. 1999 में अपने पिता की मृत्यु के बाद जुनेजा ने उनके विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत 2003 में रॉयल कैप्सूल से की थी. इस प्रोडक्ट को बेचकर जो पैसे प्राप्त हुए उसे फिर से कंपनी में ही निवेश किया य़ानी रिइंवेस्ट किया.

जुनेजा की बिजनेस गाड़ी केश किंग से चल पड़ी
साल 2008 में Sanjeev Juneja ने एक हेयर-केयर फॉर्मूला बनाया, जिसकी टेस्टिंग खुद पर ही की. टेस्टिंग सफल होने के बाद इस प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया. यह प्रोडक्ट इतना कारगर साबित हुआ कि धीरे-धीरे ये एक बड़ा ब्रांड बन गया. इस प्रोडक्ट का नाम है केश किंग. शुरुआती समय में जुनेजा ने इस प्रोडक्ट को घर-घर जाकर बेचा था. इसके बाद लोकल न्यूजपेपर और स्थानीय चैनलों में इसका विज्ञापन दिया था. इन सब प्रयासों से केश किंग की बिक्री बढ़ी. कंपनी ने जब 300 करोड़ रुपये की बिक्री की तब एक्ट्रेस जूही चावला को अपना ब्रेंड एंबेसडर बनाया. लेकिन साल 2015 में इस कंपनी को 1651 करोड़ रुपये में इमामी कंपनी ने खरीद लिया.

देश को दे चुके हैं कई फेमस ब्रांड
इसके बाद जुनेजा ने पेट सफा नाम से एक और प्रोडक्ट बनाया. जिसके ब्रांड एंबेसडर बने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव. उन्होंने डॉक्टर ऑर्थो भी बनाया जिसके ब्रांड एंबेसडर जावेद अख्तर हैं. इसके अलावा रूपमंत्रा जैसे आयुर्वेदिक फेस क्रीम भी बनाया. ये सभी ब्रांड काफी हिट भी हैं. संजीव जुनेजा चंडीगढ़ के मूल निवासी हैं. उन्होंने एक कमरे के बराबर ऑफिस से अपने करियर की शुरुआत की और आज कई प्रोडक्ट्स देश के बड़े ब्रांड बन चुके हैं. केश किंग हेयर ऑयल उनका पहला फेमस प्रोडक्ट था. वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: संजीव जुनेजा भारत के एक ऐसे बिजनेसमैन है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में कई आयुर्वेद ब्रांड बनाए हैं. 46 वर्षीय इस व्यवसायी ने अपनी मां से 2000 रुपये का कर्ज लेकर कंपनी शुरू की थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेद फर्मों में से एक है. इसका टर्नओवर सैकड़ों करोड़ रुपये में है. उन्होंने कई सुपरहिट ब्रांड मसलन- केश किंग, पेट सफा और रुपमंत्रा जैसे प्रोडक्ट्स बनाए हैं.

संजीव जुनेजा के पिता के विरासत को बढ़ाया आगे
संजीव जुनेजा के पिता अंबाला में एक आयुर्वेद डॉक्टर थे. उनका एक छोटा सा क्लिनिक था. उन्होंने अपने पिता से आयुर्वेद की बारीकियां सीखीं. 1999 में अपने पिता की मृत्यु के बाद जुनेजा ने उनके विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत 2003 में रॉयल कैप्सूल से की थी. इस प्रोडक्ट को बेचकर जो पैसे प्राप्त हुए उसे फिर से कंपनी में ही निवेश किया य़ानी रिइंवेस्ट किया.

जुनेजा की बिजनेस गाड़ी केश किंग से चल पड़ी
साल 2008 में Sanjeev Juneja ने एक हेयर-केयर फॉर्मूला बनाया, जिसकी टेस्टिंग खुद पर ही की. टेस्टिंग सफल होने के बाद इस प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया. यह प्रोडक्ट इतना कारगर साबित हुआ कि धीरे-धीरे ये एक बड़ा ब्रांड बन गया. इस प्रोडक्ट का नाम है केश किंग. शुरुआती समय में जुनेजा ने इस प्रोडक्ट को घर-घर जाकर बेचा था. इसके बाद लोकल न्यूजपेपर और स्थानीय चैनलों में इसका विज्ञापन दिया था. इन सब प्रयासों से केश किंग की बिक्री बढ़ी. कंपनी ने जब 300 करोड़ रुपये की बिक्री की तब एक्ट्रेस जूही चावला को अपना ब्रेंड एंबेसडर बनाया. लेकिन साल 2015 में इस कंपनी को 1651 करोड़ रुपये में इमामी कंपनी ने खरीद लिया.

देश को दे चुके हैं कई फेमस ब्रांड
इसके बाद जुनेजा ने पेट सफा नाम से एक और प्रोडक्ट बनाया. जिसके ब्रांड एंबेसडर बने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव. उन्होंने डॉक्टर ऑर्थो भी बनाया जिसके ब्रांड एंबेसडर जावेद अख्तर हैं. इसके अलावा रूपमंत्रा जैसे आयुर्वेदिक फेस क्रीम भी बनाया. ये सभी ब्रांड काफी हिट भी हैं. संजीव जुनेजा चंडीगढ़ के मूल निवासी हैं. उन्होंने एक कमरे के बराबर ऑफिस से अपने करियर की शुरुआत की और आज कई प्रोडक्ट्स देश के बड़े ब्रांड बन चुके हैं. केश किंग हेयर ऑयल उनका पहला फेमस प्रोडक्ट था. वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.