नई दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट हो गई. हालांकि, बाजार बंद होने पर कंपनी को थोड़ी राहत मिली. पिछले 10 दिनोें में अडाणी ग्रुप ने 51 बिलियन डॉलर गवां दिए हैं. हिंडनबर्ग ने आरोप लगाए हैं कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों में स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड किया गया है.
106 पेजों वाली हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडाणी फैमली के कई अन्य सदस्यों पर भी फॉड का आरोप लगाया है. इनमें विनोद अडाणी, राजेश अडाणी, समीर वोड़ा, जतिन मेहता और प्रीति अडाणी के नाम शामिल हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं गौतम अडाणी से इनका क्या संबंध हैं और अडाणी समूह में इन लोगों की क्या भूमिका है.
![Vinod Adani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17657535_4x3_adani-family-vinoad-adani.jpg)
विनोद अडाणी, गौतम अडाणी के बड़े भाई हैं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि विनोद अडाणी offshores shell companies में प्रबंधन का काम करते हैं. गौरतलब है कि उनका नाम साल 2016 में पनामा पेपर्स लीक में और साल 2021 में पेंडोरा पेपर्स के मामले में भी आया है. विनोद अडाणी दुबई में रहते हैं. कुछ सप्ताह पहले दुनिया के सबसे अमीर नॉन रेजिडेंस इंडियन (NRI) के रूप में सुर्खियों में रहे थे.
![Rajesh Adani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17657535_4x3_adani-family-rajesh-adani.jpg)
राजेश अडाणी Gautam Adani के छोटे भाई हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने राजेश अडाणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हीरे की ट्रेडिंग और इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के धंधे में मुख्य भूमिका निभाई है. राजेश अडाणी साल 1999 और 2010 में दो बार धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट हो चुके हैं. राजेश अडाणी इन दिनों Adani Group कंपनीज में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के पोस्ट पर हैं.
![Sameer Vora](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17657535_4x3_adani-family-sameer-vora.jpg)
समीर वोरा गौतम अडाणी के बहनोई हैं. हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हीरा घोटाला में समीर वोरा का भी बड़ा हाथ है. रिपोर्ट में उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लगातार अपने गलत बयानों के कारण ट्रेडिंग में घोटाला किया है. समीर वोरा इन दिनों अडाणी के ऑस्ट्रेलिया डिवीजन में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं.
हीरा घोटाला क्या है- बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में रेवेन्यू इटेलिजेंस के डायरेक्टर्स के हवाले से कहा गया है कि अडाणी समूह ने कटे और पॉलिश किए गए हीरे और सोने के आभूषणों के व्यापार में कर चोरी की है. साथ ही 1000 करोड़ रुपये की money laundering भी की है. गौतम अडाणी के परिवार के अन्य सदस्यों की बात करें तो, करन अडाणी गौतम अडाणी के बड़े बेटे हैं. फिलहाल वो Adani port and Sez Limited (APSEZ) के सीईओ हैं. वहीं उनके छोटे बेटे जीत अडाणी Adani Group के फाइनेंस से जुड़े मामलों को देखते हैं.
पढ़ें : Adani Group Share Falls down : अडाणी ग्रुप की अधिकांश कंपनियां 'रेड जोन' में, एनएसई का भी एक्शन