ETV Bharat / business

Fortune Brand नकली तेल मामले में जंबोटेल का बयान, अडाणी विल्मर को कर रहे सहयोग

गौतम अडाणी की कंपनी Adani Wilmar Limited फॉर्च्यून ब्रांड से खाद्य तेल बनाती है, लेकिन हाल ही में इस ब्रांड के नाम से बाजार में नकली सामान बेचने का मामला सामने आया है. जिस कंपनी पर नकली सामान बेचने का आरोप लगा है, इस मामले में अब उसने भी बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Fortune Brand
फॉर्च्यून ब्रांड
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली : फॉर्च्यून ब्रांड नकली तेल मामले में थोक ई-कॉमर्स फर्म जंबोटेल ने कहा कि उसके गोदाम पर फॉर्च्यून ब्रांड का नकली तेल भेजने वाले विक्रेता की पहचान करने के लिए वह अडाणी विल्मर को सभी जरूरी सहयोग दे रही है. कंपनी ने यह बयान रविवार को जारी किया है. अडाणी विल्मर ने उसके फॉर्च्यून ब्रांड नाम से कथित तौर पर फर्जी उत्पाद बेचने के आरोप में नेक्सस वेंचर और कलाकार कैपिटल समर्थिक जंबोटेल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जंबोटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी विल्मर ने कथित फर्जी उत्पादों के संबंध में कंपनी से संपर्क किया था. उन्होंने कहा, 'उनसे सूचना मिलते ही हमने अपनी ओर से जांच की और सक्रियता से अपने एक स्थान पर उपलब्ध भंडार का विवरण साझा किया. हमारी जानकारी के आधार पर उन्होंने स्टॉक का निरीक्षण करने के लिए हमारे स्थान का दौरा किया. हम उन विक्रेताओं के मूल स्रोत की पहचान करने के लिए अडाणी टीम को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, जिनसे उत्पाद खरीदे गए थे.'

अडाणी विल्मर ने शनिवार को कहा कि उसने जंबोटेल प्राइवेट लिमिटेड के मंच पर कथित रूप से नकली उत्पादों के वितरण के संबंध में अपनी एजेंसी के माध्यम से ई-कॉमर्स मंच के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है. अडाणी विल्मर ने कहा था कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मंच के गोदाम पर छापा मारा, जिसमें भारी संख्या में अडाणी विल्मर के प्रमुख ब्रांड फॉर्च्यून नाम वाले नकली उत्पाद जब्त किए गए.

जब्त किए गए उत्पादों में बिना ढक्कन वाली फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल (एक लीटर) की 126 बोतलें, 37 नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर) और फॉर्च्यून सरसों तेल (1 लीटर) की 16 बोतलें हैं.

ये भी पढे़ं-

(भाषा)

नई दिल्ली : फॉर्च्यून ब्रांड नकली तेल मामले में थोक ई-कॉमर्स फर्म जंबोटेल ने कहा कि उसके गोदाम पर फॉर्च्यून ब्रांड का नकली तेल भेजने वाले विक्रेता की पहचान करने के लिए वह अडाणी विल्मर को सभी जरूरी सहयोग दे रही है. कंपनी ने यह बयान रविवार को जारी किया है. अडाणी विल्मर ने उसके फॉर्च्यून ब्रांड नाम से कथित तौर पर फर्जी उत्पाद बेचने के आरोप में नेक्सस वेंचर और कलाकार कैपिटल समर्थिक जंबोटेल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जंबोटेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी विल्मर ने कथित फर्जी उत्पादों के संबंध में कंपनी से संपर्क किया था. उन्होंने कहा, 'उनसे सूचना मिलते ही हमने अपनी ओर से जांच की और सक्रियता से अपने एक स्थान पर उपलब्ध भंडार का विवरण साझा किया. हमारी जानकारी के आधार पर उन्होंने स्टॉक का निरीक्षण करने के लिए हमारे स्थान का दौरा किया. हम उन विक्रेताओं के मूल स्रोत की पहचान करने के लिए अडाणी टीम को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, जिनसे उत्पाद खरीदे गए थे.'

अडाणी विल्मर ने शनिवार को कहा कि उसने जंबोटेल प्राइवेट लिमिटेड के मंच पर कथित रूप से नकली उत्पादों के वितरण के संबंध में अपनी एजेंसी के माध्यम से ई-कॉमर्स मंच के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है. अडाणी विल्मर ने कहा था कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मंच के गोदाम पर छापा मारा, जिसमें भारी संख्या में अडाणी विल्मर के प्रमुख ब्रांड फॉर्च्यून नाम वाले नकली उत्पाद जब्त किए गए.

जब्त किए गए उत्पादों में बिना ढक्कन वाली फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल (एक लीटर) की 126 बोतलें, 37 नकली फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर) और फॉर्च्यून सरसों तेल (1 लीटर) की 16 बोतलें हैं.

ये भी पढे़ं-

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.