नई दिल्ली : देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं. कंपनी का कहना है कि इससे अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5G दूरसंचार नेटवर्क खड़ा होगा. इसी मकसद को पूरा करने के लिए जियो ने देश भर में एक लाख दूरसंचार टावर लगाया है. दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो अन्य मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है.
इंटरनेट की रफ्तार में जियो आगे
दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं. गुरुवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं. जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं. ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है.
5G नेटवर्क विस्तार में एयरटेल आगे
ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई. जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा. गौरतलब है कि एयरटेल ने 5G नेटवर्क विस्तार के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है. एयरटेल ने हाल ही में 235 अन्य शहरों नें 5G नेटवर्क विस्तार किया और इस तरह कुल 500 शहरों में एयरटेल का नेटवर्क फैल गया. वहीं, जियो 5G ट्रू नेटवर्क 406 शहरों में मौजूद है.
(पीटीआई- भाषा)
पढ़ें : Airtel 5G : एयरटेल ने 5G सेवा मामले में Jio को पछाड़ा, 500 शहरों में बनाई पहुंच