मुबंई : रिलांयस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की आज यानी सोमवार को शेयर मार्केट पर लिस्टिंग हो गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जियो फाइनेंस के प्रति शेयर 265 रुपये पर लिस्ट हुए तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग 262 रुपये प्रति शेयर हुई. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही इसमें 5 फीसदी की गिरावट देखी गई.
-
#WATCH | Shares of Jio Financial Services (JFSL) listed on Bombay Stock Exchange pic.twitter.com/kkjrhzqjGP
— ANI (@ANI) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Shares of Jio Financial Services (JFSL) listed on Bombay Stock Exchange pic.twitter.com/kkjrhzqjGP
— ANI (@ANI) August 21, 2023#WATCH | Shares of Jio Financial Services (JFSL) listed on Bombay Stock Exchange pic.twitter.com/kkjrhzqjGP
— ANI (@ANI) August 21, 2023
जियो फाइनेंस का शेयर लिस्टिंग होने के कुछ समय बाद ही 5 फीसदी से लुढ़क गया. 13.10 रुपये की गिरावट के साथ Jio Finance के शेयर 248.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी लोअर सर्किट में व्यापार हो रहा है. इसके अलावा बीएसई पर जियो फाइनेंस का रेट 251.75 रुपये पर है. बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निवेशकों को जियो फाइनेंस के शेयर अलॉट किए गए थे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का प्रत्येक शेयर 10/- रुपये का पूर्ण भुगतान वाला इक्विटी शेयर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रखे गए प्रत्येक 10/- रुपये के प्रत्येक 1 (एक) पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयर के लिए जारी और आवंटित किया गया. योजना से पहले, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की चुकता इक्विटी पूंजी 2,02,02,000/- रुपये थी, जिसमें 10/- रुपये अंकित मूल्य के 20,20,200 इक्विटी शेयर शामिल थे और योजना के तहत इसे रद्द कर दिया. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की जारी, सब्सक्राइब और पेड-अप इक्विटी पूंजी, व्यवस्था के बाद 6353,28,41,880/- रुपये है, जिसमें 10/- रुपये अंकित मूल्य के 635,32,84,188 इक्विटी शेयर शामिल हैं, इनमें से प्रत्येक का पूर्ण भुगतान किया गया है.