ETV Bharat / business

जम्मू-कश्मीर : 52,155 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 2.41 लाख से अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद - जम्मू कश्मीर में निवेश के बाद नौकरियां

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में निवेशकों की रूचि बढ़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर में इन्वेस्टमेंट के कुल 4,444 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इनमें 52,155 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना (jammu kashmir over 52 crore investment proposals) है. एक अनुमान के मुताबिक इतनी बड़ी राशि के निवेश से जम्मू कश्मीर में 2,41,716 रोजगार पैदा होने की संभावना है. कश्मीर में जम्मू के मुकाबले कश्मीर में अधिक रोजगार सृजन होने की उम्मीद (more investment in Jammu than Kashmir) है.

jk investment proposals
जम्मू कश्मीर में निवेश
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 12:31 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर से जुड़े एक महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाक्रम में 52 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना (jammu kashmir over 52 crore investment proposals) जताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 52,155 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. जम्मू को 27,968 रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. कश्मीर क्षेत्र में 24,187 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. जम्मू कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (जेकेटीपीओ) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर में 2,41,716 रोजगार / नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.

जम्मू में 27,968 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के लिए 1,105 प्रोपोजल भेजे गए हैं, जबकि 3,339 प्रस्ताव कश्मीर में निवेश के लिए मिले हैं. प्रस्तावों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 39,022 कनाल भूमि (kanals of land) पर 52,155 करोड़ रुपये का निवेश की संभावनाएं हैं. जम्मू में 19,125 और कश्मीर में 19,897 कनाल भूमि पर निवेश हो सकता है. जेकेटीपीओ के आंकड़ों के मुताबिक 2,41,716 रोजगार में जम्मू क्षेत्र में 1,09,136 जबकि कश्मीर में 1,32,580 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

कश्मीर की तुलना में जम्मू में रोजगार के मौके अधिक : दिलचस्प बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में 4,301 इकाइयों की स्थापना के लिए 17,970 कनाल भूमि अलग रखी गई है. जम्मू कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (Jammu Kashmir Trade Promotion Organisation- JKTPO) ने बताया है कि जम्मू के लिए स्वीकृत 1595 इकाइयों के लिए 12,353 कनाल भूमि आवंटित की गई है. JKTPO की रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू में 1595 इकाईयों की स्थापना पर 21,553 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. इनमें 71,603 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसी तरह कश्मीर में 2,706 इकाइयों की स्थापना के बाद 65,376 उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. जेकेटीपीओ के आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर में आवंटित 5617 कनाल भूमि पर 14,691 रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई है.

जम्मू कश्मीर में निवेश से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने का इंतजार : यह भी रोचक है कि जम्मू कश्मीर में निवेश के बाद नौकरियां मिलने के लिए कोई सटीक डेडलाइन तय नहीं की गई है. खाद्य प्रसंस्करण और होटल उद्योग को अधिक भूमि आवंटित (JK land allotment for food processing and hotel industry) की गई है. इस संबंध में जेकेटीपीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण के अलावा, जम्मू कश्मीर के फार्मास्युटिकल्स, पेपर मिल्स, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प आदि क्षेत्रों में भी निवेशकों ने रूचि दिखाई है. उन्होंने कहा, ज्यादातर प्रस्तावों को अभी तक जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है, लेकिन इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर से जुड़े एक महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाक्रम में 52 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना (jammu kashmir over 52 crore investment proposals) जताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 52,155 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. जम्मू को 27,968 रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. कश्मीर क्षेत्र में 24,187 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. जम्मू कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (जेकेटीपीओ) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर में 2,41,716 रोजगार / नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.

जम्मू में 27,968 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के लिए 1,105 प्रोपोजल भेजे गए हैं, जबकि 3,339 प्रस्ताव कश्मीर में निवेश के लिए मिले हैं. प्रस्तावों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 39,022 कनाल भूमि (kanals of land) पर 52,155 करोड़ रुपये का निवेश की संभावनाएं हैं. जम्मू में 19,125 और कश्मीर में 19,897 कनाल भूमि पर निवेश हो सकता है. जेकेटीपीओ के आंकड़ों के मुताबिक 2,41,716 रोजगार में जम्मू क्षेत्र में 1,09,136 जबकि कश्मीर में 1,32,580 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

कश्मीर की तुलना में जम्मू में रोजगार के मौके अधिक : दिलचस्प बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में 4,301 इकाइयों की स्थापना के लिए 17,970 कनाल भूमि अलग रखी गई है. जम्मू कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (Jammu Kashmir Trade Promotion Organisation- JKTPO) ने बताया है कि जम्मू के लिए स्वीकृत 1595 इकाइयों के लिए 12,353 कनाल भूमि आवंटित की गई है. JKTPO की रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू में 1595 इकाईयों की स्थापना पर 21,553 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. इनमें 71,603 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसी तरह कश्मीर में 2,706 इकाइयों की स्थापना के बाद 65,376 उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. जेकेटीपीओ के आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर में आवंटित 5617 कनाल भूमि पर 14,691 रुपये के निवेश को स्वीकृति दी गई है.

जम्मू कश्मीर में निवेश से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने का इंतजार : यह भी रोचक है कि जम्मू कश्मीर में निवेश के बाद नौकरियां मिलने के लिए कोई सटीक डेडलाइन तय नहीं की गई है. खाद्य प्रसंस्करण और होटल उद्योग को अधिक भूमि आवंटित (JK land allotment for food processing and hotel industry) की गई है. इस संबंध में जेकेटीपीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण के अलावा, जम्मू कश्मीर के फार्मास्युटिकल्स, पेपर मिल्स, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प आदि क्षेत्रों में भी निवेशकों ने रूचि दिखाई है. उन्होंने कहा, ज्यादातर प्रस्तावों को अभी तक जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है, लेकिन इन्वेस्टमेंट प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.