ETV Bharat / business

IRM Energy IPO : 18 अक्टूबर को खुलेगा आईआरएम एनर्जी आईपीओ, जानें कितना होगा प्राइस रेंज - आईआरएम एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन

IRM Energy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अक्टूबर को खुलेगा. इसका मूल्य बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 480 रुपये से 505 रुपये तक का रेंज रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर... (IRM Energy IPO Price Range, IRM Energy IPO Subscription, IRM Energy)

IRM Energy IPO
आईआरएम एनर्जी आईपीओ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:22 PM IST

मुंबई: आईआरएम एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अक्टूबर को खुलेगा और शुक्रवार 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. आईआरएम एनर्जी IPO के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 17 अक्टूबर को होने वाला है. आईआरएम एनर्जी आईपीओ का मूल्य बैंड तय कर दिया गया है. इसका मूल्य बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 480 रुपये से 505 रुपये तक का रेंज रखा गया है.

IRM Energy आईपीओ का न्यूनतम मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 48.0 गुना है और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 50.5 गुना है. वित्त वर्ष 2023 के लिए न्यूनतम मूल्य पर प्रति शेयर आय (ईपीएस) के आधार पर कमाई का मूल्य अनुपात 22.93 गुना है और कैप मूल्य पर 24.13 गुना है. आईआरएम एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 29 इक्विटी शेयरों का है.

IRM Energy IPO ने qualified institutional buyers (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50 फीसदी से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 फीसदी से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35 फीसदी से कम नहीं आरक्षित है. खुदरा निवेशक, कर्मचारी आरक्षित भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 48 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है.

कंपनी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आईपीओ पेशकश कर रही है, जिसके जरिए कंपनी बकाया उधारों का भुगतान, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य,और रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024, वित्तीय 2025, वित्तीय 2026 और वित्तीय 2027 में नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए पैसों का खर्च करेगी.

ये भी पढ़ें- IPO in FY24 : आईपीओ से कमाई का मौका, ये 28 कंपनियां लेंगी शेयर बाजार में एंट्री

मुंबई: आईआरएम एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अक्टूबर को खुलेगा और शुक्रवार 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. आईआरएम एनर्जी IPO के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 17 अक्टूबर को होने वाला है. आईआरएम एनर्जी आईपीओ का मूल्य बैंड तय कर दिया गया है. इसका मूल्य बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 480 रुपये से 505 रुपये तक का रेंज रखा गया है.

IRM Energy आईपीओ का न्यूनतम मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 48.0 गुना है और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 50.5 गुना है. वित्त वर्ष 2023 के लिए न्यूनतम मूल्य पर प्रति शेयर आय (ईपीएस) के आधार पर कमाई का मूल्य अनुपात 22.93 गुना है और कैप मूल्य पर 24.13 गुना है. आईआरएम एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 29 इक्विटी शेयरों का है.

IRM Energy IPO ने qualified institutional buyers (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50 फीसदी से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 फीसदी से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35 फीसदी से कम नहीं आरक्षित है. खुदरा निवेशक, कर्मचारी आरक्षित भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 48 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है.

कंपनी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आईपीओ पेशकश कर रही है, जिसके जरिए कंपनी बकाया उधारों का भुगतान, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य,और रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024, वित्तीय 2025, वित्तीय 2026 और वित्तीय 2027 में नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए पैसों का खर्च करेगी.

ये भी पढ़ें- IPO in FY24 : आईपीओ से कमाई का मौका, ये 28 कंपनियां लेंगी शेयर बाजार में एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.