ETV Bharat / business

IPO in FY24 : आईपीओ से कमाई का मौका, ये 28 कंपनियां लेंगी शेयर बाजार में एंट्री

वित्त वर्ष 2024 (Financial Year 2024) की दूसरी तिमाही में 28 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने वाली है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण टाटा ग्रुप को माना जा रहा है, क्योंकि टाटा 19 साल बाद अपना पहला आईपीओ जारी करने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Upcoming IPO in FY24
फाइनेंशियल ईयर 2024 आईपीओ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 1:11 PM IST

मुंबई : वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 28 भारतीय कंपनियां अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आने की तैयारी में हैं. वहीं, इस साल भी कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को जारी किया और भारतीय बाजार में सफल भी रही. बता दें कि अब तक वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आईपीओ सेल के लिए पेश हुए. इसके अलावा 28 कंपनियां वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में शेयर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं.

साल 2024 में 28 कंपनियों के आईपीओ से 38 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. इस साल के वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में ओयो, टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएनके इंडिया, डोम इंडस्ट्रीज, एपोजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, ईपैक ड्यूरेबल्स, बीएलएस ई-सर्विसेज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस, कारपोरेशन, सेलो वर्ल्ड, आरके स्वामी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, गो डिजिट इंश्योरेंस जैसे कंपनियों के शेयर एंट्री लेने वाली हैं.

19 साल बाद टाटा ग्रुप लेकर आ रही आईपीओ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइम डेटाबेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव हल्दिया ने बताया कि शेयर मार्केट में एंट्री की योजना बनाने वाली कुल कंपनियों में से 3 नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियां सामूहिक तौर पर 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान में है. वहीं, ओयो की बात करें तो आईपीओ के जरिए 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

टाटा ग्रुप का 19 साल बाद पहला आईपीओ पेश होने वाला है. इससे पहले टाटा ग्रुप के टेक ने 2004 में टीसीएस की लिस्टिंग की थी. टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी है. टाटा ग्रुप आईपीओ के जरिए 811 लाख शेयर पेश कर सकती है. इस आईपीओ में 100 फीसदी सेल की पेशकश होगी.

ये भी पढ़ें-

मुंबई : वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 28 भारतीय कंपनियां अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आने की तैयारी में हैं. वहीं, इस साल भी कई कंपनियों ने अपने आईपीओ को जारी किया और भारतीय बाजार में सफल भी रही. बता दें कि अब तक वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आईपीओ सेल के लिए पेश हुए. इसके अलावा 28 कंपनियां वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में शेयर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं.

साल 2024 में 28 कंपनियों के आईपीओ से 38 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. इस साल के वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में ओयो, टाटा टेक्नोलॉजीज, जेएनके इंडिया, डोम इंडस्ट्रीज, एपोजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, ईपैक ड्यूरेबल्स, बीएलएस ई-सर्विसेज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस, कारपोरेशन, सेलो वर्ल्ड, आरके स्वामी, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, गो डिजिट इंश्योरेंस जैसे कंपनियों के शेयर एंट्री लेने वाली हैं.

19 साल बाद टाटा ग्रुप लेकर आ रही आईपीओ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइम डेटाबेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव हल्दिया ने बताया कि शेयर मार्केट में एंट्री की योजना बनाने वाली कुल कंपनियों में से 3 नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियां सामूहिक तौर पर 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान में है. वहीं, ओयो की बात करें तो आईपीओ के जरिए 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

टाटा ग्रुप का 19 साल बाद पहला आईपीओ पेश होने वाला है. इससे पहले टाटा ग्रुप के टेक ने 2004 में टीसीएस की लिस्टिंग की थी. टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी है. टाटा ग्रुप आईपीओ के जरिए 811 लाख शेयर पेश कर सकती है. इस आईपीओ में 100 फीसदी सेल की पेशकश होगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 9, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.