नई दिल्ली: हर महीने कंपनी आपके अकाउंट में सैलरी डालती है, जिससे आपको अभी के लिए सोचना नहीं पड़ता है. लेकिन जब आप 60 साल पार कर जाएंगे तो रोजमर्रा की जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे. नौकरी से तो रिटायरमेंट लेंगे, लेकिन जिम्मेदारियां रिटायर नहीं होती है. रिटायरमेंट प्लानिंग (Old age pension) हर शख्स के लिए बहुत जरूरी है. आज के छोटे निवेश से भविष्य में आपको बड़ा फायदेमंद मिलेगा. हालांकि, रिटायरमेंट पेंशन लोगों को आर्थिक रूप से मदद करता ही है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम बरकरार रहे, तो आज से ही इन्वेस्टमेंट करने की सोचें.
बाजार में कई प्रकार के स्कीम मौजूद हैं, लेकिन ये तीन गारंटेड पेंशन स्कीम से आपको बुढ़ापे में पैसों की तंगी नहीं होगी.
- अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme)
आपको अगर बुढ़ापे में किसी पर आर्थिक रूप से डिपेंड नहीं रहना तो अटल पेंशन स्कीम में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. सरकार के इस स्कीम में छोटी सी अमाउंट को पे कर बुढ़ापे के टाइम आराम से रह सकते है. इस स्कीम में निवेश 1000 से शुरू होता है. इसके साथ ही आप 18 साल की उम्र से 40 साल के उम्र तक निवेश कर सकते है. - नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme)
इस स्कीम में आप 200 रुपये से निवेश कर के 50,000 रुपये कर का पेंशन उठा सकते है. इस योजना का फायदा रिटायरमेंट के बाद उठा सकते है. इस योजना में अगर आप 6000 रुपये का निवेश करते है तो 60 साल के बाद 50,000 रुपये की पेंशन पा सकते है. बता दें कि ये योजना रिटायरमेंट फंड के लिए सबसे अधिक पसंदीदा निवेश माना जाता है. - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)
इस सरकारी स्कीम के जरिए 1000 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ बुढ़ापे के जीवन को आसान बना सकते है. इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है. इसके साथ ये अकाउंट 60 साल या या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति या पति-पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.