ETV Bharat / business

इंडिगो के तकनीशियन कम वेतन के विरोध में हैदराबाद, दिल्ली में छुट्टी पर गए - इंडिगो के तकनीशियन कम वेतन के विरोध में हैदराबाद दिल्ली में छुट्टी पर गए

कम वेतन के विरोध में इंडिगो एयरलाइंस के तकनीशियन (IndiGo technicians) हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई एयरलाइंस में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

indigo airlines
इंडिगो एयरलाइंस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:42 AM IST

नई दिल्ली : इंडिगो के विमान रखरखाव तकनीशियन (IndiGo technicians) कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. दो जुलाई को, इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी. विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे.

जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी. नयी एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है.

सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान, इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके. इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

नई दिल्ली : इंडिगो के विमान रखरखाव तकनीशियन (IndiGo technicians) कम वेतन के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. दो जुलाई को, इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी. विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे.

जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी. नयी एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है.

सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान, इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके. इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें - Air India में भर्ती के दिन चालक दल के छुट्टी लेने से इंडिगो की 55 प्रतिशत घरेलू उड़ानों में देरी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.