ETV Bharat / business

चालू वित्त वर्ष में 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था : PHDCCI

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के नए अध्यक्ष साकेत डालमिया ने कहा है कि देश में उत्पादन में तेजी आई है जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं. पीएचडीसीसीआई के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 6-7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती (Indian economy grow) है.

Indian economy
भारतीय अर्थव्यवस्था
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्लीः उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) ने बुधवार को कहा कि मौजूदा रुझान को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था छह से सात प्रतिशत की दर (Indian economy grow) से बढ़ सकती है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के नए अध्यक्ष साकेत डालमिया (Saket dalmia) ने कहा कि उत्पादन में तेजी आई है और देश में 'मजबूत' मांग है. उद्योग मंडल की तरफ से यह बयान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत करने के एक दिन बाद आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें खबर

भू-राजनीतिक संकट और वैश्विक स्तर पर आक्रामक मौद्रिक नीति रुख के कारण अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अनुमान को घटाया गया है. डालमिया ने यह भी कहा कि उद्योग मंडल ने अमेरिका और यूरोप जैसे 75 देशों में अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और रसायनों जैसे 75 संभावित उत्पादों की पहचान की है, ताकि वर्ष 2027 तक 750 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात और चीन इन वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख केंद्रित बाजार होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) ने बुधवार को कहा कि मौजूदा रुझान को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था छह से सात प्रतिशत की दर (Indian economy grow) से बढ़ सकती है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के नए अध्यक्ष साकेत डालमिया (Saket dalmia) ने कहा कि उत्पादन में तेजी आई है और देश में 'मजबूत' मांग है. उद्योग मंडल की तरफ से यह बयान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत करने के एक दिन बाद आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें खबर

भू-राजनीतिक संकट और वैश्विक स्तर पर आक्रामक मौद्रिक नीति रुख के कारण अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अनुमान को घटाया गया है. डालमिया ने यह भी कहा कि उद्योग मंडल ने अमेरिका और यूरोप जैसे 75 देशों में अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और रसायनों जैसे 75 संभावित उत्पादों की पहचान की है, ताकि वर्ष 2027 तक 750 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात और चीन इन वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख केंद्रित बाजार होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.