ETV Bharat / business

Indian Economy : भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा: वैष्णव - भारतीय अर्थव्यवस्था

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर आयोजित एक सम्मेलन में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.

Minister Ashwini Vaishnav
मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाये गये कदमों के कारण भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है. रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक आकर्षक स्थान के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत में अपना भरोसा जता रही है.

दो साल के भीतर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था : उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद भारत 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया और दो साल के भीतर देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. वैष्णव ने कहा, ‘छह साल के भीतर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.’ वह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर यूएन की रिपोर्ट : घरेलू मांग मजबूत रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के 2024 के कैलेंडर ईयर में 6.7 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची ब्याज दरों और कमजोर बाहरी मांग से इस साल देश का निवेश और निर्यात प्रभावित होगा. संयुक्त राष्ट्र की ‘2023 के मध्य तक वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई.

ये भी पढ़ें :

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाये गये कदमों के कारण भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है. रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक आकर्षक स्थान के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत में अपना भरोसा जता रही है.

दो साल के भीतर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था : उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद भारत 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया और दो साल के भीतर देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. वैष्णव ने कहा, ‘छह साल के भीतर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.’ वह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर यूएन की रिपोर्ट : घरेलू मांग मजबूत रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के 2024 के कैलेंडर ईयर में 6.7 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची ब्याज दरों और कमजोर बाहरी मांग से इस साल देश का निवेश और निर्यात प्रभावित होगा. संयुक्त राष्ट्र की ‘2023 के मध्य तक वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावनाएं’ शीर्षक वाली रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई.

ये भी पढ़ें :

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.