मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गयी और सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच दूरसंचार, रियल्टी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया तथा रुपये में गिरावट ने भी निवेशकों की धारणा को और प्रभावित किया.
सकारात्मक शुरुआत के बावजूद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,082.85 पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत की गिरावट आई. मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और टाइटन भी गिरावट में रहे. दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत दरों को लेकर कुछ देर में फैसले के बीच घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली का रुख है. इस बीच, अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों ने देश में मंदी की आशंकाओं को ठंडा किया है.' उन्होंने कहा, 'शेयर बाजार का आगे का रुख अमेरिकी केंद्रीय बैंक के निणर्य पर निर्भर करेगा.'
पढ़ें: कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती, पेट्रोल-एटीएफ के निर्यात पर बढ़ा
व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत गिर गया जबकि स्मॉलकैप में 0.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे जबकि जापान का निक्की गिरावट में बंद हुआ. यूरोप में बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 94.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को 2,609.94 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे. (पीटीआई-भाषा)