नई दिल्ली: आज के समय में क्रेडिट स्कोर बहुत ही ज्यादा मायने रखता है. अच्छे क्रेडिट स्कोर के बीना आप इएमआई पर कुछ भी नहीं ले सकते. क्रेडिट स्कोर के बिना घर, कार या कोई भी और सामान लेना मुश्किल हो जाता है. क्रेडिट स्कोर को मजबूत रखने के लिए आपको टाइम से पेमेंट करना बहुत जरूरी होता है. क्रेडिट स्कोर से ये तय किया जाता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और लोन कितना तक मिल सकता है. इसलिए क्रेडिट स्कोर लोन के लेने के लिए एक अहम भूमिका निभाता है. लोन या क्रेडिट कार्ड की ईएमआई टाइम पर चुकाकर आप अच्छा क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं.
क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके, तुरंत मिल जाएगा लोन और क्रेडिट कार्ड
- अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए वित्तीय लेन-देन को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. इसमें सबसे जरूरी आपका क्रेडिट स्कोर है. अगर आप अपना पेमेंट टाइम पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत हो जाता है. क्रेडिट स्कोर से ही बैंक और कोई भी वित्तीय संस्थाएं तय कर पाती है कि आपकी कर्ज लेने और चुकाने की क्षमता कितनी है.
- आपको क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखने के लिए बैंक या किसी नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी से कर्ज लेने का कोशिश करना चाहिए. इस लोन को समय से भरने पर आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होने लगेगा. हमेशा प्रयास करें कि आपकी किस्त बाउंस न हो, अगर बाउंस होता है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ता है.
- बिजली से लेकर पानी तक का बिल समय से भरे. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है. इससे पता चलता है कि आप वित्तीय जिम्मेदारियों के लिए सहज है. और इसका असर क्रेडिट स्कोर पर साफ दिखने लगेगा.
- यदि आप रेंट के घर में रहते है तो किराया समय से भरें और हर महीने पेमेंट के रसीद लेना न भूले. इन रसीद का आप लोन लेते समय यूज कर सकते हैं.
- अगर आप चाहते हैं कि आपको आसानी से लोन मिल जाए तो अच्छी सैलरी वाली लंबी नौकरी का रिकॉर्ड रखें, भले ही आपके पास दूसरे संपत्तियां और निवेश हो लेकिन, लोन देने वाला बैंक या एनबीएफसी आपकी नौकरी को बहुत महत्त्व देते हैं ताकि उनकी ईएमआई समय से आती रहे.