हैदराबाद: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने एक्सटर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और इसे 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है. हुंडई जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है.
आकार और एक्सटीरियर
हुंडई एक्सटर को कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी या कहें माइक्रो एसयूवी सगमेंट में लॉन्च किया है. इस कार की लंबाई 3,815 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,631 मिलीमीटर है, जबकि इसमें सेगमेंट का सबसे लंबा 2,450 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार को 185 मिलीमीटर का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया है, जोकि एक सामान्य कार के लिए बेहतर माना जाता है.
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो देखने में यह माइक्रो एसयूवी काफी एग्रेसिव लगती है. हुंडई इंडिया ने एक्सटर में सिग्नेचर-H शेप के डीआरएल और टेल लैंप का इस्तेमाल किया है. ये डीआरएल फुली एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आते हैं. इसके अलाला इस कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग दी गई है, जिसकी वजह से यह देखने में काफी मस्कुलर लगती है.
इंटीरियर और फीचर्स
हुंडई एक्सटर को एक ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जो इसे एक स्पोर्टी फील देता है. इंटीरियर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह सिस्टम कई भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ आता है. इसके अलावा इस कार में डे-नाइट मिरर और प्रीमियम फिनिश वाला डैशबोर्ड देखने को मिलता है.
हुंडई एक्सटर एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और की-लेस एंट्री भी मिलती है, वहीं इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया है. इसके अलावा इस कार में ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे मिलता है.
इंजन और पावर आउटपुट
हुंडई एक्सटर को कंपनी ने अपना मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. पेट्रोल ईंधन पर यह इंजन 83 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. हालांकि कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के साथ भी पेश किया है, तो सीएनजी पर यह इंजन 69 बीएचपी की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है.
एक्सटर एसयूवी का पेट्रोल संस्करण 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है, जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है. एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है. माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए 19.4 किमी/लीटर, पेट्रोल ऑटोमेटिक के लिए 19.2 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 27.1 किमी/किग्रा माइलेज का दावा कर रही है.