ETV Bharat / business

भारत साल के अंत तक दो अन्य FTA को अंतिम रूप दे देगाः गोयल

भारत को इस साल के अंत तक दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है. इससे पहले भारत ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे. उक्त बातें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच के कार्यक्रम में कहीं.

Piyush Goyal
पीयूष गोयल
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:27 PM IST

लॉस एंजिलिस: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने वाले भारत को इस साल के अंत तक इस तरह के दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है. भारत की ब्रिटेन के साथ एफटीए को लेकर चल रही बातचीत के सितंबर के अंत तक ही पूरा होने की उम्मीद है जबकि कनाडा के साथ एफटीए संबंधी वार्ता भी तेजी से आगे बढ़ रही है.

गोयल ने यहां अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों मुक्त व्यापार समझौतों को चल रही बातचीत इस साल के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. मुक्त व्यापार समझौता होने पर उसमें शामिल दोनों पक्ष आपसी व्यापार वाले अधिकांश उत्पादों पर सीमा-शुल्क या तो पूरी तरह हटा देते हैं या फिर शुल्क को कम कर देते हैं. इससे द्विपक्षीय व्यापार को तेजी मिलने के हालात पैदा होते हैं.

भारत का यूएई के साथ हुआ व्यापार समझौता अमल में आ चुका है. इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी एफटीए पर हस्ताक्षर किए हुए हैं. इस अवसर पर गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों एवं सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की सरकारें इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों के साथ भारत के मजबूत संबंध बनने से आपसी व्यापार एवं आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी. उन्होंने कहा कि भारत अगले तीन दशकों में 30 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इसमें भारतीय मूल से संबंधित लोगों के लिए तमाम अवसर भी पैदा होंगे.

लॉस एंजिलिस: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने वाले भारत को इस साल के अंत तक इस तरह के दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है. भारत की ब्रिटेन के साथ एफटीए को लेकर चल रही बातचीत के सितंबर के अंत तक ही पूरा होने की उम्मीद है जबकि कनाडा के साथ एफटीए संबंधी वार्ता भी तेजी से आगे बढ़ रही है.

गोयल ने यहां अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों मुक्त व्यापार समझौतों को चल रही बातचीत इस साल के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. मुक्त व्यापार समझौता होने पर उसमें शामिल दोनों पक्ष आपसी व्यापार वाले अधिकांश उत्पादों पर सीमा-शुल्क या तो पूरी तरह हटा देते हैं या फिर शुल्क को कम कर देते हैं. इससे द्विपक्षीय व्यापार को तेजी मिलने के हालात पैदा होते हैं.

भारत का यूएई के साथ हुआ व्यापार समझौता अमल में आ चुका है. इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी एफटीए पर हस्ताक्षर किए हुए हैं. इस अवसर पर गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों एवं सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की सरकारें इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों के साथ भारत के मजबूत संबंध बनने से आपसी व्यापार एवं आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी. उन्होंने कहा कि भारत अगले तीन दशकों में 30 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इसमें भारतीय मूल से संबंधित लोगों के लिए तमाम अवसर भी पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें - जापान के साथ व्यापार समझौते की समीक्षा करने का इच्छुक है भारत : गोयल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.