ETV Bharat / business

एचडीएफसी के हाथ से निकली HDFC Credila, बेची 90 फीसदी हिस्सेदारी - एचडीएफसी ने क्यो बेची एचडीएफसी क्रेडिला

एचडीएफसी ने एजुकेशन लोन देने वाली दिग्गज कंपनी HDFC Credila की 90 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया है. ये डील 9,060 करोड़ रुपये में हुई है. एचडीएफसी ने एचडीएफसी क्रेडिला को बेचने का कदम क्यों उठाया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

HDFC News
एचडीएफसी न्यूज
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 12:37 PM IST

नयी दिल्ली : एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है. एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है.

एचडीएफसी के पास ये रहेगा अधिकार
इस डील के अनुसार एचडीएफसी क्रेडिला निगम की सहायक कंपनी नहीं रहेगी और एचडीएफसी क्रेडिला में निगम की हिस्सेदारी एचडीएफसी क्रेडिला की कुल जारी और Paid-up Share Capital के 10 फीसदी से कम होगी. साथ ही डील के अनुसार एचडीएफसी के पास ये अधिकार होगा कि वह HDFC Credila के बोर्ड मेंबर सदस्य में एक नॉन-एग्जक्यूटिव नॉमिनी डायरेक्टर चुन सकता है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिला द्वारा नए शेयर जारी करने पर उसे खरीदने का पहला हक HDFC के पास होगा.

HDFC News
एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी का होना है विलय (कॉन्सेप्ट इमेज)

HDFC Credila हिस्सेदारी बेचने की वजह
एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी का विलय होना है. इस विलय से पहले बैंकिंग रेगुलेटर ने एचडीएफसी को निर्देश दिया था कि वह नए ग्राहकों को जोड़े बिना HDFC Credila में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से कम लेकर आए. इसके लिए दो साल का समय दिया गया था. जिसके तहत कंपनी ने यह कदम उठाया.

देश की पहली एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी
साल 2006 में स्थापित HDFC Credila भारत की ऐसी पहली कंपनी थी, जो केवल एजुकेशन के लिए लोन देती है. नवंबर 2009 में, एचडीएफसी ने एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज में 41 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद 2019 में बोहरा फैमली से 9.12 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदकर इसका पूरा अधिग्रहण किया. उस समय की वैल्यूएशन 4,331 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी क्रेडिला का कुल राजस्व 1,352.18 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2023 को इसकी कुल संपत्ति 2,435.09 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा के साथ एकस्ट्रा इनपुट)

नयी दिल्ली : एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है. एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है.

एचडीएफसी के पास ये रहेगा अधिकार
इस डील के अनुसार एचडीएफसी क्रेडिला निगम की सहायक कंपनी नहीं रहेगी और एचडीएफसी क्रेडिला में निगम की हिस्सेदारी एचडीएफसी क्रेडिला की कुल जारी और Paid-up Share Capital के 10 फीसदी से कम होगी. साथ ही डील के अनुसार एचडीएफसी के पास ये अधिकार होगा कि वह HDFC Credila के बोर्ड मेंबर सदस्य में एक नॉन-एग्जक्यूटिव नॉमिनी डायरेक्टर चुन सकता है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिला द्वारा नए शेयर जारी करने पर उसे खरीदने का पहला हक HDFC के पास होगा.

HDFC News
एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी का होना है विलय (कॉन्सेप्ट इमेज)

HDFC Credila हिस्सेदारी बेचने की वजह
एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी का विलय होना है. इस विलय से पहले बैंकिंग रेगुलेटर ने एचडीएफसी को निर्देश दिया था कि वह नए ग्राहकों को जोड़े बिना HDFC Credila में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से कम लेकर आए. इसके लिए दो साल का समय दिया गया था. जिसके तहत कंपनी ने यह कदम उठाया.

देश की पहली एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी
साल 2006 में स्थापित HDFC Credila भारत की ऐसी पहली कंपनी थी, जो केवल एजुकेशन के लिए लोन देती है. नवंबर 2009 में, एचडीएफसी ने एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज में 41 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके बाद 2019 में बोहरा फैमली से 9.12 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदकर इसका पूरा अधिग्रहण किया. उस समय की वैल्यूएशन 4,331 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी क्रेडिला का कुल राजस्व 1,352.18 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2023 को इसकी कुल संपत्ति 2,435.09 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा के साथ एकस्ट्रा इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.