हैदराबाद: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने गैर-निकासी योग्य सावधि जमा (fixed diposite) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. मतलब बैंक ने अपने एफडी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन FD पर नई ब्याज दरें सोमवार 27 नवंबर 2023 से प्रभावी हैं. बैंक की तरफ से यह भी बताया गया कि गैर-निकासी योग्य एफडी में समय से पहले निकासी की कोई सुविधा नहीं है.
नया बदलाव क्या है?
इन FD में निवेशकों को कम से कम एक साल तक निवेश करना अनिवार्य है. बता दें, इसमें नॉन रेसिडेंट श्रेणी में रहते हुए भी जमा की कर सकते हैं. वहीं, एनआरई जमा के लिए न्यूनतम अवधि 1 वर्ष है. नवीनतम संशोधन के बाद, एचडीएफसी बैंक अब एक से दो साल की अवधि पर 7.45 फीसदी और दो साल से दस साल की अवधि पर 7.2 फीसदी का अधिकतम रिटर्न दे रहा है.
सावधि जमा (FD) ब्याज दर में बढ़ोतरी
मतलब, अब 7 दिन से 10 वर्ष वाले FD पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक इंटरेस्ट मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. ये रेट 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं. इस बीच, यस बैंक ने 21 नवंबर, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए चयनित अवधि पर सावधि जमा ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है.