ETV Bharat / business

Jio Compulsory in Gujrat : गुजरात सरकार का बड़ा आदेश, सरकारी कर्मचारियों के लिए जियो हुआ अनिवार्य - सरकारी कर्मचारियों के लिए जियो अनिवार्य

गुजरात के सरकारी ऑफिस में काम करने वाले सभी एंप्लॉइज के लिए जियो का सिम रखना अनिवार्य हो गया है (Jio Compulsory in Gujrat For Gov. Employees). पहले से किसी इंप्लॉय के पास वोडाफोन या आइडिया का सिम था तो उसके नबंर को रिलायंस जियो में ट्रांसफर किया जा रहा है.

Jio Compulsory in Gujrat
सरकारी कर्मचारियों के लिए जियो हुआ अनिवार्य
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:59 PM IST

गुजरात : गुजरात सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार सोमवार यानी 8 मई 2023 से राज्य सरकार के सभी सरकारी कर्मचारी Vodafone-Idea की जगह रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए कंपनी ने नबंर ट्रासंफर करने का काम भी शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो के प्लान के मुताबिक, कर्मचारी महज 37.50 रुपये के मासिक किराये पर जियो के सीयूजी प्लान का इस्तेमाल कर सकेंगे.

नया प्लान सिर्फ 37.50 रुपये का होगा : सरकारी कर्मचारी को 37.50 रुपए में रिलायंस जियो मंथली रेंटल प्लान मिलेगा. इस प्लान पर नजर डालें तो इसके जरिए किसी भी मोबाइल ऑपरेटर, लैंडलाइन पर फ्री कॉलिंग होगी. इसके साथ ही यूजर को हर महीने 3,000 एसएमएस फ्री मिलेंगे. इन SMS का इस्तेमाल करने के बाद प्रत्येक एसएमएस के लिए 50 पैसे का चार्ज देना होगा. वहीं, इंटरनेशनल SMS के लिए 1.25 रुपये प्रति मैसेज का चार्ज देना होगा.

नए जियो प्लान में ये होगा खास : रिलायंस जियो के साथ हुए समझौते के मुताबिक इस प्लान के तहत सरकारी कर्मचारियों को भी हर महीने 30GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस लिमिट के खत्म होने के बाद डेटा बढ़ाने के लिए प्लान में 25 रुपये खर्च करने होंगे. इस अतिरिक्त चार्ज के जरिए 60GB तक 4G डेटा मिलेगा. 4G अनलिमिटेड प्लान जोड़ने के लिए आपको हर महीने 125 रुपये का रिजार्ज करवाना होगा वहीं, सरकारी कर्मचारी को 4G की कीमत में 5G प्लान मिलेगा.

गुजरात सरकार ने अचानक लिया फैसला : अभी तक गुजरात सरकार अपने सभी कर्मचारियों के लिए सिर्फ वोडाफोन-आइडिया की पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल कर रही थी. इसे बदलकर रिलायंस जियो की सेवाएं शुरू करने का यह फैसला अचानक सामने आया है. सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो कर्मचारी पहले से वोडा-आइडिया नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे, उस सरकारी नंबर को मोबाइल पोर्टेबिलिटी के जरिए जियो में ट्रांसफर कर इस्तेमाल किया जाएगा. यानी नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा.

पढ़ें : Internet Speed : भारत ने मोबाइल स्पीड के लिए वैश्विक रैंकिंग में सुधार किया, 5G रिलीज का योगदान

गुजरात : गुजरात सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार सोमवार यानी 8 मई 2023 से राज्य सरकार के सभी सरकारी कर्मचारी Vodafone-Idea की जगह रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए कंपनी ने नबंर ट्रासंफर करने का काम भी शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो के प्लान के मुताबिक, कर्मचारी महज 37.50 रुपये के मासिक किराये पर जियो के सीयूजी प्लान का इस्तेमाल कर सकेंगे.

नया प्लान सिर्फ 37.50 रुपये का होगा : सरकारी कर्मचारी को 37.50 रुपए में रिलायंस जियो मंथली रेंटल प्लान मिलेगा. इस प्लान पर नजर डालें तो इसके जरिए किसी भी मोबाइल ऑपरेटर, लैंडलाइन पर फ्री कॉलिंग होगी. इसके साथ ही यूजर को हर महीने 3,000 एसएमएस फ्री मिलेंगे. इन SMS का इस्तेमाल करने के बाद प्रत्येक एसएमएस के लिए 50 पैसे का चार्ज देना होगा. वहीं, इंटरनेशनल SMS के लिए 1.25 रुपये प्रति मैसेज का चार्ज देना होगा.

नए जियो प्लान में ये होगा खास : रिलायंस जियो के साथ हुए समझौते के मुताबिक इस प्लान के तहत सरकारी कर्मचारियों को भी हर महीने 30GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस लिमिट के खत्म होने के बाद डेटा बढ़ाने के लिए प्लान में 25 रुपये खर्च करने होंगे. इस अतिरिक्त चार्ज के जरिए 60GB तक 4G डेटा मिलेगा. 4G अनलिमिटेड प्लान जोड़ने के लिए आपको हर महीने 125 रुपये का रिजार्ज करवाना होगा वहीं, सरकारी कर्मचारी को 4G की कीमत में 5G प्लान मिलेगा.

गुजरात सरकार ने अचानक लिया फैसला : अभी तक गुजरात सरकार अपने सभी कर्मचारियों के लिए सिर्फ वोडाफोन-आइडिया की पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल कर रही थी. इसे बदलकर रिलायंस जियो की सेवाएं शुरू करने का यह फैसला अचानक सामने आया है. सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो कर्मचारी पहले से वोडा-आइडिया नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे, उस सरकारी नंबर को मोबाइल पोर्टेबिलिटी के जरिए जियो में ट्रांसफर कर इस्तेमाल किया जाएगा. यानी नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा.

पढ़ें : Internet Speed : भारत ने मोबाइल स्पीड के लिए वैश्विक रैंकिंग में सुधार किया, 5G रिलीज का योगदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.