मुंबई: ग्रो ने जेरोधा को पीछे कर के एक्टिव निवेशकों के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. फिनटेक स्टार्टअप ग्रो के पास अभी एक्टिव इन्वेस्टर सबसे ज्यादा संख्या में है. एनएसई के अनुसार ग्रो पर फिलहाल एक्टिव इन्वेस्टर यूजर की संख्या 6.63 मिलियन है. वहीं, जेरोधा पर एक्टिव इंवेस्टर को देखे तो 6.48 मिलियन है. बता दें कि साल 2021 में जेरोधा पर 3.4 मिलियन कस्टमर थे, जबकि ग्रो के पास 0.78 मिलियन कस्टमर थे.
ग्रो पर इंवेस्टर की जबरदस्त बढ़ोतरी
साल 2021 से लेकर अब तक Groww पर एक्टिव इंवेस्टर की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जेरोधा पर इंवेस्टर को देखे तो उसमें भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. लगभग दो साल के भीतर ग्रो पर 750 फीसदी एक्टिव इंवेस्टर में इजाफा हुआ है. फाइनेंशियल ईयर 2023 के आखिर में देश की पहली और सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी Zerodha ने बढ़कर 6.39 मिलियन यूजर को जोड़ा है.
वहीं, ग्रो के पास 5.37 मिलियन कस्टमर थे, जिसे वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 5.78 मिलियन यूजर हो गए है. इसके साथ ही कुछ और भी कंपनियों ने अच्छा ग्रोथ हासिल किया है. ग्रो, जेरोधा, अपस्टॉक्स ने तेजी से बढ़ने के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर नए यूजर को जोड़ा है. ये कंपनियां कस्टमर का अकाउंट खोलने के लिए कोई फीस नहीं लेती है और ना ही कोई मेंटेनेंस चार्ज फाइन करती है. इसी वजह से ये कंपनियां लगातार पॉपुलर होते जा रही है.
भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने जेरोधा सह-संस्थापक
प्रमुख स्टॉक ब्रोकर Zerodha के co-founder निखिल कामत 37 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. forbes की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की नई सूची के अनुसार, भाई नितिन और निखिल कामत 5.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर लोगों में 40वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा, "उनकी कुल संपत्ति 45,754.50 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी अमीरों की सूची में 18 पायदान का सुधार हुआ है.