ETV Bharat / business

Startup20 summit : गोयल बोले- सरकार का काम स्टार्टअप को सुविधा प्रदान करना है, नियामक बनना नहीं - Startup20 summit

हरियाणा के गुरुग्राम में चल रहे स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप्स को मदद का भरोसा दिलाया. पढ़ें पूरी खबर.

Piyush Goyal
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:04 PM IST

गुरुग्राम : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि सरकार स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए हमेशा एक मददगार या सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य करेगी, नियामक के रूप में नहीं. उन्होंने कहा कि इस पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारक स्व-नियमन करेंगे.

  • At the Startup20 Shikhar Summit, highlighted how the platform marks a milestone in kickstarting the global startup revolution with India leading the way. pic.twitter.com/9wz7jCbKLd

    — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां मंगलवार को स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन (Startup20 summit) को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यहां से संदेश जाना चाहिए कि इसमें भाग लेने वाले सभी 22 देशों की संयुक्त प्रतिबद्धता यह है कि सरकारें स्टार्टअप द्वारा किए जा रहे काम की प्रगति में बाधा नहीं डालेंगी.

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से बाहर होना है. उन्होंने कहा कि सरकार पारिस्थितिकी तंत्र के नियमन या उसे निर्देशित करने का काम नहीं करेगी.

मंत्री ने कहा, 'हमारी भूमिका हमेशा एक सुविधाप्रदाता की रहेगी और मैं सरकार को इस क्षेत्र का प्रशासक या नियामक बनते नहीं देखता.' उन्होंने कहा कि सरकार का काम उभरते उद्यमियों को शुरुआती प्रोत्साहन या शुरुआती वित्तपोषण देना है.

गोयल ने कहा कि भारत स्टार्टअप की दुनिया को एक विशिष्ट अवसर प्रदान करता है. भारत के पास कुशल प्रतिभा, सामर्थ्य, बढ़ती स्टार्टअप संस्कृति और आकांक्षी आबादी का लाभ है. उन्होंने दुनियाभर की स्टार्टअप कंपनियों को भारत आने और यहां अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया.

इंडिया जी20 प्रेसीडेंसी के तहत स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन सोमवार को यहां शुरू हुआ. सोमवार को भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा था कि स्टार्टअप राष्ट्रीय संपत्ति हैं और आज के स्टार्टअप भविष्य की फॉर्च्यून 500 कंपनियां होंगी. अमिताभ कांत ने स्टार्टअप20 के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह इंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर है.

ये भी पढ़ें- Startup20 Summit:अच्छे स्टार्टअप के लिए कोष की कोई कमी नहीं: अमिताभ कांत

(PTI)

गुरुग्राम : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि सरकार स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए हमेशा एक मददगार या सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य करेगी, नियामक के रूप में नहीं. उन्होंने कहा कि इस पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारक स्व-नियमन करेंगे.

  • At the Startup20 Shikhar Summit, highlighted how the platform marks a milestone in kickstarting the global startup revolution with India leading the way. pic.twitter.com/9wz7jCbKLd

    — Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां मंगलवार को स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन (Startup20 summit) को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यहां से संदेश जाना चाहिए कि इसमें भाग लेने वाले सभी 22 देशों की संयुक्त प्रतिबद्धता यह है कि सरकारें स्टार्टअप द्वारा किए जा रहे काम की प्रगति में बाधा नहीं डालेंगी.

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से बाहर होना है. उन्होंने कहा कि सरकार पारिस्थितिकी तंत्र के नियमन या उसे निर्देशित करने का काम नहीं करेगी.

मंत्री ने कहा, 'हमारी भूमिका हमेशा एक सुविधाप्रदाता की रहेगी और मैं सरकार को इस क्षेत्र का प्रशासक या नियामक बनते नहीं देखता.' उन्होंने कहा कि सरकार का काम उभरते उद्यमियों को शुरुआती प्रोत्साहन या शुरुआती वित्तपोषण देना है.

गोयल ने कहा कि भारत स्टार्टअप की दुनिया को एक विशिष्ट अवसर प्रदान करता है. भारत के पास कुशल प्रतिभा, सामर्थ्य, बढ़ती स्टार्टअप संस्कृति और आकांक्षी आबादी का लाभ है. उन्होंने दुनियाभर की स्टार्टअप कंपनियों को भारत आने और यहां अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया.

इंडिया जी20 प्रेसीडेंसी के तहत स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन सोमवार को यहां शुरू हुआ. सोमवार को भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा था कि स्टार्टअप राष्ट्रीय संपत्ति हैं और आज के स्टार्टअप भविष्य की फॉर्च्यून 500 कंपनियां होंगी. अमिताभ कांत ने स्टार्टअप20 के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह इंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर है.

ये भी पढ़ें- Startup20 Summit:अच्छे स्टार्टअप के लिए कोष की कोई कमी नहीं: अमिताभ कांत

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.