नई दिल्ली : छोटी बचट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट में फेरबदल की खबरें तो आप सभी ने पढ़ ली होगी. लेकिन इसके साथ ही नोटिफिकेशन में एक और अहम बात बताई गई है. जो 12 छोटी बचत योजनाओं के 40 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के लिए काफी अहम है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार PPF, NSC, SSY और अन्य छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार और पैन कार्ड बैंक में जमा करवाना जरूरी है. वरना अकाउंट फ्रीज हो जाएगा.
आधार कार्ड जरूरी : 31 मार्च 2023 को सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला सम्मान स्कीम (MSS) और अन्य सेविंग स्कीम में आधार और पैन जमा करना अनिवार्य है. अगर ये डाक्यूमेंट बैंक में जमा नहीं करवाएं जाते हैं तो अकाउंट में पैसे जमा करना, निकालना और अन्य जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा. गौरतलब है कि नए निर्देश से पहले इन योजनाओं में बिना आधार के निवेश किया जा सकता था.
आधार कार्ड न हो तो क्या करें : सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार खाता खुलवाने के 6 महीने के अंदर बैंक में आधार कार्ड जमा करवाना होगा. लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप आधार नामांकन स्लीप या एनरोल नंबर जमा करा सकते हैं. अगर आप ये डाक्यूमेंट जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा. हालांकि आधार कार्ड जमा करवाने के बाद आपका अकाउंट फिर से खोल दिया जाएगा.
पैन कार्ड दो महीने में जमा करवाना अनिवार्य : सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार खाता खुलवाने समय पैन कार्ड जमा करना होगा. लेकिन अगर नहीं है तो दो महीने के अंदर जमा करना होगा. वरना आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि डाकघर या बैंक कोई दूसरा डाक्यूमेंट भी मांग सकते हैं.