नई दिल्ली: सरकार ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2023-24 की सोमवार से शुरू हो रही है. पहली किस्त के लिए सोने का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पहली किस्त में स्वर्ण बॉन्ड की खरीदारी 19 जून से लेकर 23 जून तक की जा सकेगी. इस दौरान खरीदे जाने वाले स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,926 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
ऑनलाइन पेमेंट करने वालो को मिलेगी छूट : इस योजना के तहत सरकार डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दे रही है. मंत्रालय ने कहा कि बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को खरीद पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया गया है.
बॉन्ड को इन माध्यमों से खरीद सकते हैं : बॉन्ड को बैंकों, चिह्नित डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेयर बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के माध्यम से बेचा जा सकेगा.
एसजीबी योजना के फायदे:
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में शुद्धता का कोई रिस्क नहीं होता है.
- आप इसे गिरवी रखकर आराम से लोन ले सकते हैं.
- इस स्कीम को सॉवरेन गारंटी मिली होती है, ऐसे में निवेश के डूबने का कोई खतरा नहीं होता.
- इसे 8 साल तक होल्ड करने पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है.
- निवेशकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जिसका भुगतान छह महीने पर होता है.
एसजीबी योजना की शुरुआत : सोने की भौतिक मांग को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से एसजीबी योजना पहली बार नवंबर, 2015 में लाई गई थी. स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन तय करता है.
(भाषा के साथ एक्सट्रा इनपुट)