ETV Bharat / business

महंगाई पर काबू करने का सरकार का दावा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट

देश में महंगाई को कम करने के लिए सरकार और आरबीआई मिलकर कोशिश करते है. इसी पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक चार्ट ट्वीट कर दावा किया है कि सरकार 1 साल में महंगाई को कम करने में सफल हुई है. देखें इस रिपोर्ट में सरकार के दावे.

inflation News
महंगाई की खबर
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : सरकार मंहगाई को कम करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में आरबीआई भी लगातार रेपो रेट को बढ़ा कर मंहगाई पर काबू पाना चाहती है. इसी के परिणाम स्वरूप साल 2022 के नबंवर और दिसबंर माह में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के नीचे रही. वहीं, थोक मूल्य सूचकांक साल 2022 के दिसंबर में सबसे कम 4.95 फीसदी पर आ गई थी. लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर महंगाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 4 अप्रैल को ट्वीटर पर एक चार्ट शेयर कर बताया है कि किस तरह सरकार ने 1 साल में महंगाई पर काबू पाया है.

केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी किए गए चार्ट के अनुसार पाम ऑयल पिछले साल यानी 2 अप्रैल 2022 को 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. जो इस साल कीमत में 27 फीसदी की गिरावट के साथ 109 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं प्याज के दाम में भी पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. अब 1 किलो प्याज 28 रुपये की जगह 21 रुपये में मिल रहा है. सूरजमुखी तेल के दाम में 19 फीसदी की कमी आई है. साल 2022 में यह 183 रुपये प्रति लीटर था जो अब 148 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

  • सही नीति और प्रयासों से 1 वर्ष से खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट निरंतर जारी है। pic.twitter.com/eBEmZjdnKd

    — Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घर घर की रसोई में प्रयोग में लाया जाने वाला सरसों का तेल 18 फीसदी की दर से सस्ता हुआ है. पिछले साल यह तेल 188 रुपये प्रति लीटर के दाम तक पहुंच गया था, लेकिन 1 साल के बाद बाजार में सस्ता बेचा जा रहा है. अब यह तेल 154 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वनस्पति घी प्रति किलो 155 रुपये की जगह 130 रुपये पर बिक रहा है. सोयाबिन तेल के दाम में 15 फीसदी की गिरावट आई है. पहले यह तेल प्रतिकिलो 162 रुपये पर बिक रहा था जो अब 138 रुपये पर बिक रहा है.

बात करें सब्जियों के दाम की तो उसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है. आलू , टमाटर और प्याज के दाम कम हुए है. आलू 20 रुपये की जगह 17 रुपये में बिक रहा है. यानी तीन रुपये की कमी आई है. टमाटर के भाव पिछले साल 24 रुपये थे, जो अब 21 रुपये पर आ गया है. सब्जियों की कीमत के अलावा दाल की कीमत में भी गिरावट आई है.

महंगाई में कमी- थोक मूल्य सूचकांक साल 2022 के दिसंबर में सबसे कम 4.95 फीसदी पर आ गई थी. लेकिन 2023 के फरवरी में यह दर घटकर 3.85 फीसदी पर आ गई थी. इस तरह फरवरी 2022 -23 में लगातार नौ महीना था, जिसमें wholesale price index (WPI) में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में बढ़कर 3.81 फीसदी हो गई जो जनवरी में 2.38 फीसदी थी.

पढ़ें : Amul Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब चुकाना होगा 2 रुपये ज्यादा, जानें नई कीमत

नई दिल्ली : सरकार मंहगाई को कम करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में आरबीआई भी लगातार रेपो रेट को बढ़ा कर मंहगाई पर काबू पाना चाहती है. इसी के परिणाम स्वरूप साल 2022 के नबंवर और दिसबंर माह में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के नीचे रही. वहीं, थोक मूल्य सूचकांक साल 2022 के दिसंबर में सबसे कम 4.95 फीसदी पर आ गई थी. लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर महंगाई में बढ़ोत्तरी देखी गई. बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 4 अप्रैल को ट्वीटर पर एक चार्ट शेयर कर बताया है कि किस तरह सरकार ने 1 साल में महंगाई पर काबू पाया है.

केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी किए गए चार्ट के अनुसार पाम ऑयल पिछले साल यानी 2 अप्रैल 2022 को 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. जो इस साल कीमत में 27 फीसदी की गिरावट के साथ 109 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं प्याज के दाम में भी पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. अब 1 किलो प्याज 28 रुपये की जगह 21 रुपये में मिल रहा है. सूरजमुखी तेल के दाम में 19 फीसदी की कमी आई है. साल 2022 में यह 183 रुपये प्रति लीटर था जो अब 148 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

  • सही नीति और प्रयासों से 1 वर्ष से खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट निरंतर जारी है। pic.twitter.com/eBEmZjdnKd

    — Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घर घर की रसोई में प्रयोग में लाया जाने वाला सरसों का तेल 18 फीसदी की दर से सस्ता हुआ है. पिछले साल यह तेल 188 रुपये प्रति लीटर के दाम तक पहुंच गया था, लेकिन 1 साल के बाद बाजार में सस्ता बेचा जा रहा है. अब यह तेल 154 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वनस्पति घी प्रति किलो 155 रुपये की जगह 130 रुपये पर बिक रहा है. सोयाबिन तेल के दाम में 15 फीसदी की गिरावट आई है. पहले यह तेल प्रतिकिलो 162 रुपये पर बिक रहा था जो अब 138 रुपये पर बिक रहा है.

बात करें सब्जियों के दाम की तो उसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है. आलू , टमाटर और प्याज के दाम कम हुए है. आलू 20 रुपये की जगह 17 रुपये में बिक रहा है. यानी तीन रुपये की कमी आई है. टमाटर के भाव पिछले साल 24 रुपये थे, जो अब 21 रुपये पर आ गया है. सब्जियों की कीमत के अलावा दाल की कीमत में भी गिरावट आई है.

महंगाई में कमी- थोक मूल्य सूचकांक साल 2022 के दिसंबर में सबसे कम 4.95 फीसदी पर आ गई थी. लेकिन 2023 के फरवरी में यह दर घटकर 3.85 फीसदी पर आ गई थी. इस तरह फरवरी 2022 -23 में लगातार नौ महीना था, जिसमें wholesale price index (WPI) में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में बढ़कर 3.81 फीसदी हो गई जो जनवरी में 2.38 फीसदी थी.

पढ़ें : Amul Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, अब चुकाना होगा 2 रुपये ज्यादा, जानें नई कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.