नई दिल्ली: गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में एंट्री मार ली है. गूगल फॉर इंडिया 2023 (Google For India) गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल अब बिजनेस के लिए लोन देगी. गूगल इंडिया (Google India) ने कहा है कि भारत के व्यापारियों को छोटे लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कंपनी छोटे कारोबारी को केवल 15,000 तक का लोन देगी, वो भी आसान किस्त में. कारोबारियों को इस लोन के लिए 111 रुपये से शुरुआत भुगतान करना होगा. साथ ही कंपनी ने कहा कि भारत में छोटे कारोबारियों को लोन की जरूरत पड़ती रहती है.
ऐसे में कंपनी उन कारोबारी को लोन देगी, जिसका रिपेंमट राशि आसानी से किया जा सकता है. गूगल ने इसका अनाउंसमेंट गूगल फॉर इंडिया (Google For India) के एनुअल इंवेट में किया है. कंपनी ने ईपेलेटर के साथ साझेदारी की जानकारी दी है. गूगल के इस फैसले के बाद छोटे बिजनेस करने वाले को काफी मदद मिलेगी. इंवेट के दौरान कंपनी ने पीएसपी द्वारा क्रेडिट पेशकश के रूप में यूपीआई पर रुपे के अलावा एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट लाइन भी लांच की है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि भारत में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले रोके है. साथ ही कंपनी ने 35,00 लोन देने वाले ऐप को भी हटाया है. कंपनी ने कहा है कि गूगल पे पहले से और ज्यादा सुरक्षित हो गया है. गूगल पे बेहतरीन रियल टाइम कोड लेवल स्कैनिंग के साथ मौजूद है.