ETV Bharat / business

नए साल में इंडियन इकॉनमी के लिए अच्छी खबर, दिसंबर 2023 में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां हुई हाई - भारत सर्विस सेक्टर

Service PMI Dec 2023: एक मासिक सर्वे में शुक्रवार को कहा गया कि अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग रुझानों के कारण दिसंबर में भारत में सर्विस सेक्टर में रौनक देखने को मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

Service PMI Dec 2023
भारत में सर्विस सेक्टर में रौनक
author img

By PTI

Published : Jan 5, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के दम पर दिसंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. एक मंथली सर्वे में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सर्विस पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक दिसंबर में 59 पर पुहंच गया है. यह नवंबर में 56.9 पर था.

साल के अंत में उच्च स्तर पर रहा भारत का सेवा क्षेत्र
खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है. सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों को भेजे गए प्रश्नावली के जवाबों पर आधारित है. एचएसबीसी की ‘चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट’ प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत का सेवा क्षेत्र साल के अंत में उच्च स्तर पर रहा. व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने और तीन महीने में सर्वाधिक ऑर्डर मिलने से यह संभव हो पाया है.

व्यावसायिक गतिविधियों में आई तेजी
नए व्यवसाय में बढ़ोतरी को अंतरराष्ट्रीय बिक्री की निरंतर वृद्धि से समर्थन मिला है. सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका में स्थित ग्राहकों की ओर से उच्च मांग देखी. सर्वेक्षण में कहा गया कि मांग में उछाल से बिक्री में तेजी आई. जिससे व्यावसायिक गतिविधि में तेजी आई है. रोजगार सृजन लगातार 19वें महीने बढ़ा है. इस बीच, एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 57.4 से बढ़कर 58.5 हो गया है.

ये भी पढे़ं-

  • भारतीय अर्थव्यवस्था अपने समकक्षों से बेहतर, 2024 में बढ़ने का अनुमान-UN

नई दिल्ली: भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के दम पर दिसंबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. एक मंथली सर्वे में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सर्विस पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक दिसंबर में 59 पर पुहंच गया है. यह नवंबर में 56.9 पर था.

साल के अंत में उच्च स्तर पर रहा भारत का सेवा क्षेत्र
खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है. सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों को भेजे गए प्रश्नावली के जवाबों पर आधारित है. एचएसबीसी की ‘चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट’ प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत का सेवा क्षेत्र साल के अंत में उच्च स्तर पर रहा. व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने और तीन महीने में सर्वाधिक ऑर्डर मिलने से यह संभव हो पाया है.

व्यावसायिक गतिविधियों में आई तेजी
नए व्यवसाय में बढ़ोतरी को अंतरराष्ट्रीय बिक्री की निरंतर वृद्धि से समर्थन मिला है. सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका में स्थित ग्राहकों की ओर से उच्च मांग देखी. सर्वेक्षण में कहा गया कि मांग में उछाल से बिक्री में तेजी आई. जिससे व्यावसायिक गतिविधि में तेजी आई है. रोजगार सृजन लगातार 19वें महीने बढ़ा है. इस बीच, एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 57.4 से बढ़कर 58.5 हो गया है.

ये भी पढे़ं-

  • भारतीय अर्थव्यवस्था अपने समकक्षों से बेहतर, 2024 में बढ़ने का अनुमान-UN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.