ETV Bharat / business

Stock Market : वृहद आंकड़ों, तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा - शेयर मार्केट

सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार की दिशा बहुत से कारकों पर निर्भर करेगी. जिनमें वृहद आंकड़ें, तिमाही नतीजें, वैश्विक रुख जैसे कारक शामिल है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का क्या कुछ कहना है, आइए जानते है इस रिपोर्ट में.

Stock Market
शेयर बाजार
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 12:34 PM IST

नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुख से इस कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी कोषों की गतिविधियां, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे. शुक्रवार को 'डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

इस सप्ताह आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के तिमाही नतीजे आने हैं. दुनियाभर में मंदी को लेकर चिंता के बीच बाजार की निगाह प्रबंधन की टिप्पणियों पर रहेगी. अमेरिकी के मुद्रास्फीति और गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, डॉलर सूचकांक और अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल से बाजार की दिशा तय होगी.

पढ़ें : Market Capitalization :सेंसेक्स की आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, जानें कौन- सी कंपनी रही टॉप पर

एक्सपर्ट्स की राय : टीसीएस का तिमाही नतीजा बुधवार को और इन्फोसिस का गुरुवार को आएगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर स्थिरता की वजह से दबाव कुछ कम हुआ. अब सभी की निगाह तिमाही नतीजों पर होगी. वृहद आर्थिक मोर्चे पर फरवरी का औद्योगिक उत्पादन और मार्च का मुद्रास्फीति का आंकड़ा बुधवार को आएगा. मार्च का थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा शुक्रवार को जारी होगा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे की घोषणा इस सप्ताह की जानी है, जिसका वैश्विक बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई का निवेश सकारात्मक है. एफपीआई पिछले छह कारोबारी सत्रों में 4,738 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

विजयकुमार ने कहा कि डॉलर सूचकांक में गिरावट और बॉन्ड प्रतिफल घटने की वजह से एफपीआई के रुख में यह बदलाव आया है. इसके अलावा हाल के दिनों में रुपया भी मजबूत हुआ है. बीते सप्ताह चार अप्रैल (मंगलवार) को 'महावीर जयंती' और सात अप्रैल (शुक्रवार) को 'गुड फ्राइडे' के मौके पर बाजार बंद रहे थे. सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 प्रतिशत के लाभ में रहा.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : डीए कैलकुलेशन के लिए अप्लाई होगा नया फॉर्मूला! बढ़ेगा 3-4 फीसदी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुख से इस कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी कोषों की गतिविधियां, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे. शुक्रवार को 'डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

इस सप्ताह आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के तिमाही नतीजे आने हैं. दुनियाभर में मंदी को लेकर चिंता के बीच बाजार की निगाह प्रबंधन की टिप्पणियों पर रहेगी. अमेरिकी के मुद्रास्फीति और गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, डॉलर सूचकांक और अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल से बाजार की दिशा तय होगी.

पढ़ें : Market Capitalization :सेंसेक्स की आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, जानें कौन- सी कंपनी रही टॉप पर

एक्सपर्ट्स की राय : टीसीएस का तिमाही नतीजा बुधवार को और इन्फोसिस का गुरुवार को आएगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर स्थिरता की वजह से दबाव कुछ कम हुआ. अब सभी की निगाह तिमाही नतीजों पर होगी. वृहद आर्थिक मोर्चे पर फरवरी का औद्योगिक उत्पादन और मार्च का मुद्रास्फीति का आंकड़ा बुधवार को आएगा. मार्च का थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का आंकड़ा शुक्रवार को जारी होगा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे की घोषणा इस सप्ताह की जानी है, जिसका वैश्विक बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई का निवेश सकारात्मक है. एफपीआई पिछले छह कारोबारी सत्रों में 4,738 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

विजयकुमार ने कहा कि डॉलर सूचकांक में गिरावट और बॉन्ड प्रतिफल घटने की वजह से एफपीआई के रुख में यह बदलाव आया है. इसके अलावा हाल के दिनों में रुपया भी मजबूत हुआ है. बीते सप्ताह चार अप्रैल (मंगलवार) को 'महावीर जयंती' और सात अप्रैल (शुक्रवार) को 'गुड फ्राइडे' के मौके पर बाजार बंद रहे थे. सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 प्रतिशत के लाभ में रहा.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : डीए कैलकुलेशन के लिए अप्लाई होगा नया फॉर्मूला! बढ़ेगा 3-4 फीसदी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.