ETV Bharat / business

G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने Global Biofuel Alliance किया लॉन्च, जी20 सदस्य देशों को जुड़ने के लिए कहा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने ऊर्जा उपयोग बदलाव में सहयोग के लिए G20 शिखर सम्मेलन में एक नया समूह 'वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन' (Global Biofuel Alliance) लॉन्च किया है. बता दें, भारत अपनी 85 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है.

G20 Summit 2023
जी20
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 7:00 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव पर G20 शिखर सम्मेलन में चर्चा हुई. पीएम मोदी ने Global Biofuel Alliance लॉन्च कर दी. और जी20 में शामिल बाकी देशों को भी इस पहल से जुड़ने के लिए आवाह्न किया. ये नया काम जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन यानी शनिवार (9 सितंबर) को किया गया.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है और यह अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान GVA को बढ़ावा देना चाहता है. जीबीए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) जैसा प्रतीत होता है, जिसकी अगुआई 2015 में भारत और फ्रांस ने स्वच्छ और किफायती सौर ऊर्जा को सभी की पहुंच में लाने के लिए की गई थी.

  • #WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President Joe Biden, President of Brazil Luiz Inacio, President of Argentina, Alberto Fernández and Prime Minister of Italy Giorgia Meloni. pic.twitter.com/fPpm77ONax

    — ANI (@ANI) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी महीने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के सदस्यों के बीच जैव ईंधन पर वैश्विक गठबंधन के लिए भारत का प्रस्ताव वैश्विक ऊर्जा संक्रमण के समर्थन में स्थायी जैव ईंधन उपयोग में तेजी लाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा था, 'ऐसे गठबंधनों का उद्देश्य विकासशील देशों के लिए अपने ऊर्जा उपयोग बदलाव को बढ़ाने के लिए विकल्प तैयार करना है.'

  • "The launch of the Global Biofuels Alliance marks a watershed moment in our quest towards sustainability and clean energy. I thank the member nations who have joined this Alliance", tweets Prime Minister Narendra Modi

    (Pic source - PM Modi's twitter handle) pic.twitter.com/FXHPrQIksI

    — ANI (@ANI) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा था, 'जैव ईंधन चक्रीय अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. बाजार, व्यापार, प्रौद्योगिकी और नीति–अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के सभी पहलू ऐसे अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण हैं.' जैव ईंधन ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है जो बायोमास से प्राप्त होता है. भारत अपनी 85 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है. भारत धीरे-धीरे फसल के ठूंठ, पौधों के अपशिष्ट और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट सहित वस्तुओं से ईंधन का उत्पादन करने की क्षमता का निर्माण कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई)

नई दिल्ली : वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव पर G20 शिखर सम्मेलन में चर्चा हुई. पीएम मोदी ने Global Biofuel Alliance लॉन्च कर दी. और जी20 में शामिल बाकी देशों को भी इस पहल से जुड़ने के लिए आवाह्न किया. ये नया काम जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन यानी शनिवार (9 सितंबर) को किया गया.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है और यह अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान GVA को बढ़ावा देना चाहता है. जीबीए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) जैसा प्रतीत होता है, जिसकी अगुआई 2015 में भारत और फ्रांस ने स्वच्छ और किफायती सौर ऊर्जा को सभी की पहुंच में लाने के लिए की गई थी.

  • #WATCH | G-20 in India: PM Narendra Modi launches 'Global Biofuels Alliance' in the presence of US President Joe Biden, President of Brazil Luiz Inacio, President of Argentina, Alberto Fernández and Prime Minister of Italy Giorgia Meloni. pic.twitter.com/fPpm77ONax

    — ANI (@ANI) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी महीने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के सदस्यों के बीच जैव ईंधन पर वैश्विक गठबंधन के लिए भारत का प्रस्ताव वैश्विक ऊर्जा संक्रमण के समर्थन में स्थायी जैव ईंधन उपयोग में तेजी लाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा था, 'ऐसे गठबंधनों का उद्देश्य विकासशील देशों के लिए अपने ऊर्जा उपयोग बदलाव को बढ़ाने के लिए विकल्प तैयार करना है.'

  • "The launch of the Global Biofuels Alliance marks a watershed moment in our quest towards sustainability and clean energy. I thank the member nations who have joined this Alliance", tweets Prime Minister Narendra Modi

    (Pic source - PM Modi's twitter handle) pic.twitter.com/FXHPrQIksI

    — ANI (@ANI) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा था, 'जैव ईंधन चक्रीय अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. बाजार, व्यापार, प्रौद्योगिकी और नीति–अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के सभी पहलू ऐसे अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण हैं.' जैव ईंधन ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है जो बायोमास से प्राप्त होता है. भारत अपनी 85 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है. भारत धीरे-धीरे फसल के ठूंठ, पौधों के अपशिष्ट और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट सहित वस्तुओं से ईंधन का उत्पादन करने की क्षमता का निर्माण कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई)

Last Updated : Sep 9, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.