ETV Bharat / business

Adani Group के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में शामिल हुए अडाणी

पिछले दो कारोबारी दिनोें से अडाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी बनी हुई है. जिसकी बदौलत गौतम अडाणी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net worth) में जबरदस्त उछाल देखा गया है. उन्होंने टॉप-20 बिलेनियर की लिस्ट में शानदार कमबैक किया है.

Adani Group
गौतम अडाणी
author img

By

Published : May 24, 2023, 12:11 PM IST

Updated : May 24, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से बिखरा अडाणी साम्राज्य अब धीरे-धीरे सवंर रहा है. अडाणी समूह के शेयर एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. जिसकी बदौलत गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखा गया है. वह अमीरों की लिस्ट में कमबैक करते नजर आ रहे हैं. 64.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में टॉप- 20 में शामिल हो गए हैं.

बिलेनियर लिस्ट में अडाणी 18वें नबंर पर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद, अडाणी ग्रुप के शेयर रिकवरी के संकेत देने लगे हैं. उनके शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज भी जारी है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को ग्रुप के पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. जिसमें अडाणी एंटरप्राइजेज में 14 फीसदी और अडाणी विल्मर में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा अडाणी ग्रुप की Adani Power और Adani Green समेत अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर क्लोज हुए थे. शेयरों में तेजी के चलते ग्रुप का Market Capitalisation पहले ही 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही गौतम अडाणी 64.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 24वें पायदान से छलांग लगाते हुए 18वें नबंर पर हुए गए हैं.

पढ़ें : Ambani- Adani News: अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए अंबानी और अडाणी, जानें अपडेटेड लिस्ट

फ्लैगशीप शेयर से कमबैक करने में मिली मदद
गौतम अडाणी एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में कमबैक करते नजर आ रहे है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान ग्रुप के फ्लैगशीप कंपनी Adani Enterprises का है. बीते 3 दिनों में इस फ्लैगशीप शेयर के भाव में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, Adani Ports & Special Economic Zone (APSEZ) के शेयर दो दिनों में 15 फीसदी से अधिक बढ़ा है. खास बात ये है कि इस कंपनी के शेयर ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जितना नुकसान उठाया था, उससे ज्यादा वापसी कर चुका है. इसके अलावा अडाणी ग्रुप के अन्य शेयर भी अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसकी बदौलत समूह का मार्केट कैप एक बार फिर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इनमें 7.37 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 65 फीसदी योगदान टॉप-4 कंपनियों का है.

अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दावे
साल 2023 की शुरुआत अडाणी समूह के लिए अच्छी नहीं रही. 24 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म Hindenburg रिसर्च ने Adani Group पर अपनी रिपोर्ट जारी की. जिसमें स्टॉक मैन्यूपुलेशन, शेयरों में धांधली समेत 86 गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते अडाणी ग्रुप को भारी- भरकम नुकसान हुआ था. गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 45 अरब डॉलर रह गई थी. हालांकि मार्च माह से गौतम अडाणी एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं.

पढ़ें : Adani-Hindenburg Case: एससी समिति की रिपोर्ट, अडाणी के शेयरों में संदिग्ध सौदों के लिए 6 इकाइयां जांच के घेरे में

नई दिल्ली : अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से बिखरा अडाणी साम्राज्य अब धीरे-धीरे सवंर रहा है. अडाणी समूह के शेयर एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. जिसकी बदौलत गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखा गया है. वह अमीरों की लिस्ट में कमबैक करते नजर आ रहे हैं. 64.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में टॉप- 20 में शामिल हो गए हैं.

बिलेनियर लिस्ट में अडाणी 18वें नबंर पर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद, अडाणी ग्रुप के शेयर रिकवरी के संकेत देने लगे हैं. उनके शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज भी जारी है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को ग्रुप के पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. जिसमें अडाणी एंटरप्राइजेज में 14 फीसदी और अडाणी विल्मर में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा अडाणी ग्रुप की Adani Power और Adani Green समेत अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर क्लोज हुए थे. शेयरों में तेजी के चलते ग्रुप का Market Capitalisation पहले ही 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही गौतम अडाणी 64.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 24वें पायदान से छलांग लगाते हुए 18वें नबंर पर हुए गए हैं.

पढ़ें : Ambani- Adani News: अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए अंबानी और अडाणी, जानें अपडेटेड लिस्ट

फ्लैगशीप शेयर से कमबैक करने में मिली मदद
गौतम अडाणी एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में कमबैक करते नजर आ रहे है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान ग्रुप के फ्लैगशीप कंपनी Adani Enterprises का है. बीते 3 दिनों में इस फ्लैगशीप शेयर के भाव में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, Adani Ports & Special Economic Zone (APSEZ) के शेयर दो दिनों में 15 फीसदी से अधिक बढ़ा है. खास बात ये है कि इस कंपनी के शेयर ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से जितना नुकसान उठाया था, उससे ज्यादा वापसी कर चुका है. इसके अलावा अडाणी ग्रुप के अन्य शेयर भी अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसकी बदौलत समूह का मार्केट कैप एक बार फिर 10 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इनमें 7.37 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 65 फीसदी योगदान टॉप-4 कंपनियों का है.

अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दावे
साल 2023 की शुरुआत अडाणी समूह के लिए अच्छी नहीं रही. 24 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म Hindenburg रिसर्च ने Adani Group पर अपनी रिपोर्ट जारी की. जिसमें स्टॉक मैन्यूपुलेशन, शेयरों में धांधली समेत 86 गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते अडाणी ग्रुप को भारी- भरकम नुकसान हुआ था. गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 45 अरब डॉलर रह गई थी. हालांकि मार्च माह से गौतम अडाणी एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं.

पढ़ें : Adani-Hindenburg Case: एससी समिति की रिपोर्ट, अडाणी के शेयरों में संदिग्ध सौदों के लिए 6 इकाइयां जांच के घेरे में

Last Updated : May 24, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.