ETV Bharat / business

FM Nirmala Sitharaman in G20: सीतारमण ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने संयुक्त रुप से मुंबई में G20 आयोजित किया है. जिसके एक सेशन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए फाइनेंश मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का आह्वान किया.

FM Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:07 PM IST

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को G20 के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ीं. इसके एक सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्ज में डूबे देशों की मदद के लिए अमीर देशों के नेतृत्व में ठोस वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया, ये आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब बहुपक्षवाद सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित G20 के एक सत्र को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘हमने हाल के वर्षों में इतनी बड़ी चुनौतियां कभी नहीं देखीं.’

सीतारमण ने कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि भू-राजनीतिक मतभेद अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रभावित न करें और यही G20 समूह और शिखर सम्मेलन की मुख्य अवधारणा है. उन्होंने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता ने वैश्विक ऋण कमजोरियों के प्रबंधन को बहुत महत्व दिया है, जिसका आज कई देश सामना कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सहयोग करें और कर्ज को लेकर तनाव का सामना कर रहे निम्न-आय और कमजोर मध्यम-आय वाले देशों के लिए लोन पुनर्गठन प्रयासों में समन्वय के मजबूत तरीके ढूंढें.

FM Nirmala Sitharaman in G20
G20 को संबोधित करती हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की खातिर ठोस प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि G20 का एजेंडा सभी के लिए बेहतर कल तैयार करना है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत ने अब तक यह सुनिश्चित किया है कि सभी आर्थिक मुद्दों पर आम सहमति बने, खासकर कर्ज की समस्या का समाधान ढूंढने में, जिसका सामना आज मध्यम आय वाले कई देश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहुपक्षवाद की चुनौतियों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए लगातार प्रयास करना जरूरी है. G20 ने स्थायी समाधान खोजने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन भी किया है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को G20 के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ीं. इसके एक सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्ज में डूबे देशों की मदद के लिए अमीर देशों के नेतृत्व में ठोस वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया, ये आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब बहुपक्षवाद सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित G20 के एक सत्र को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘हमने हाल के वर्षों में इतनी बड़ी चुनौतियां कभी नहीं देखीं.’

सीतारमण ने कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि भू-राजनीतिक मतभेद अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रभावित न करें और यही G20 समूह और शिखर सम्मेलन की मुख्य अवधारणा है. उन्होंने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता ने वैश्विक ऋण कमजोरियों के प्रबंधन को बहुत महत्व दिया है, जिसका आज कई देश सामना कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सहयोग करें और कर्ज को लेकर तनाव का सामना कर रहे निम्न-आय और कमजोर मध्यम-आय वाले देशों के लिए लोन पुनर्गठन प्रयासों में समन्वय के मजबूत तरीके ढूंढें.

FM Nirmala Sitharaman in G20
G20 को संबोधित करती हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की खातिर ठोस प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि G20 का एजेंडा सभी के लिए बेहतर कल तैयार करना है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत ने अब तक यह सुनिश्चित किया है कि सभी आर्थिक मुद्दों पर आम सहमति बने, खासकर कर्ज की समस्या का समाधान ढूंढने में, जिसका सामना आज मध्यम आय वाले कई देश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहुपक्षवाद की चुनौतियों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए लगातार प्रयास करना जरूरी है. G20 ने स्थायी समाधान खोजने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन भी किया है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.