ETV Bharat / business

Bhubaneswar international flight: भुवनेश्वर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू, जानें दुबई की फर्स्ट फ्लाइट कब ?

‘उत्कल दिवस’ के मौके पर ओडिशा में एक नया काम शुरू किया गया. ओडिशा के लोग अब दुबई सीधे भुवनेश्वर हवाई अड्डे से जा सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री Naveen Patnaik ने इसकी शुरूआत की.

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 11:44 AM IST

Bhubaneswar international flight
भुवनेश्वर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू

भुवनेश्वर : ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 15 मई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी. जो इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी. अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को ‘उत्कल दिवस’ के मौके पर इस उड़ान के टिकट की बिक्री शुरू की. आपको बता दें कि ओडिशा के स्थापना दिवस को ‘उत्कल दिवस’ के रुप में मनाया जाता है. हर साल यह दिवस 1 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाता है.

भुवनेश्वर से दुबई के सीट का किराया 10,000 रुपये : अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा कार्यक्रम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुबई तक हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि दुबई की पहली उड़ान के लिए दस हजार रुपये प्रति सीट किराया निर्धारित किया गया है.

दुनिया से कनेक्विटी बढ़ेगी-पटनायक : भुवनेश्वर हवाई अड्डे से पहली बार अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी, इसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'विकास के लिए कनेक्टिविटी अहम है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े हब में से एक दुबई तक सीधी कनेक्टिविटी से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के सफर का रास्ता खुलेगा.’

अन्य देशों के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी : इंडिगो के वैश्विक बिक्री के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि विमानन कंपनी किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने में अग्रणी रही है. उन्होंने बताया कि दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक तक सीधी उड़ानों का भी संचालन किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा

भुवनेश्वर : ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 15 मई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी. जो इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी. अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को ‘उत्कल दिवस’ के मौके पर इस उड़ान के टिकट की बिक्री शुरू की. आपको बता दें कि ओडिशा के स्थापना दिवस को ‘उत्कल दिवस’ के रुप में मनाया जाता है. हर साल यह दिवस 1 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाता है.

भुवनेश्वर से दुबई के सीट का किराया 10,000 रुपये : अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा कार्यक्रम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुबई तक हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि दुबई की पहली उड़ान के लिए दस हजार रुपये प्रति सीट किराया निर्धारित किया गया है.

दुनिया से कनेक्विटी बढ़ेगी-पटनायक : भुवनेश्वर हवाई अड्डे से पहली बार अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी, इसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'विकास के लिए कनेक्टिविटी अहम है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े हब में से एक दुबई तक सीधी कनेक्टिविटी से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के सफर का रास्ता खुलेगा.’

अन्य देशों के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी : इंडिगो के वैश्विक बिक्री के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि विमानन कंपनी किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने में अग्रणी रही है. उन्होंने बताया कि दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक तक सीधी उड़ानों का भी संचालन किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.