ETV Bharat / business

महंगाई पर काबू के लिए इस्पात पर निर्यात शुल्क लगाया गया था: जेएसडब्ल्यू चेयरमैन

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल (JSW Group Chairman Sajjan Jindal) ने कहा कि निर्यात शुल्क मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए निर्यात शुल्क लगाया था. हालांकि इसमें नरमी देखी जा रही है.

steel
इस्पात
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:38 PM IST

नई दिल्ली : जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल (JSW Group Chairman Sajjan Jindal) ने सोमवार को कहा कि सरकार ने इस्पात पर निर्यात शुल्क मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए लगाया था और अब इसमें नरमी दिखाई दे रही है. उन्होंने इस्पात के सामान पर निर्यात शुल्क हटाने के सरकार के कदम पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही. जिंदल ने तीसरे इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) के सम्मेलन में कहा, 'मुद्रास्फीति का दबाव काफी ज्यादा था और सरकार इसमें कमी लाना चाहती थी. इसी कारण निर्यात शुल्क लगाया गया. उद्योग ने सरकार के कदमों का समर्थन किया.'

उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति नीचे आई है और घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी इस्पात की कीमतों में भी सुधार हुआ है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया. उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस्पात उत्पादों और लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क में कटौती कर शून्य कर दिया है. यह 19 नवंबर, 2022 से प्रभाव में आ गया। निर्यात शुल्क 21 मई को लगाया गया था. जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, सीमेंट, पेंट और बुनियादी ढांचा समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ा है.

नई दिल्ली : जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल (JSW Group Chairman Sajjan Jindal) ने सोमवार को कहा कि सरकार ने इस्पात पर निर्यात शुल्क मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए लगाया था और अब इसमें नरमी दिखाई दे रही है. उन्होंने इस्पात के सामान पर निर्यात शुल्क हटाने के सरकार के कदम पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही. जिंदल ने तीसरे इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) के सम्मेलन में कहा, 'मुद्रास्फीति का दबाव काफी ज्यादा था और सरकार इसमें कमी लाना चाहती थी. इसी कारण निर्यात शुल्क लगाया गया. उद्योग ने सरकार के कदमों का समर्थन किया.'

उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति नीचे आई है और घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी इस्पात की कीमतों में भी सुधार हुआ है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया. उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस्पात उत्पादों और लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क में कटौती कर शून्य कर दिया है. यह 19 नवंबर, 2022 से प्रभाव में आ गया। निर्यात शुल्क 21 मई को लगाया गया था. जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, सीमेंट, पेंट और बुनियादी ढांचा समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें - विदेशी मुद्रा भंडार 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर हुआ

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.