नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सोमवार को कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की. सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ने बताया कि इसके लिए सदस्य और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से आवेदन कर सकेंगे.
यहां आपको बता दें कि नवंबर, 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था. इसके तहत कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2014 को सही ठहराया था. 22 अगस्त 2014 को ईपीएस संशोधन के जरिए पेंशन योग्य वेतन सीमा को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया था. यह राशि प्रति माह है. इसके साथ ही सदस्यों को उनके नियोक्ताओं को ईपीएस में उनकी बेसिक सैलरी का 8.33 प्रतिशत योगदान करने की अनुमति दी थी.
जानकारी देते हुए ईपीएफओ ने यह भी बताया है कि यह प्रक्रिया बहुत जल्द ऑनलाइन शुरू हो जाएगी. इसका यूआरएल (यूनीक रिसोर्स लोकेशन) जल्द ही जारी किया जाएगा. रीजनल पीएफ कमिश्रर उसके बारे में जानकारी देंगे. ईपीएफओ के ऑर्डर के अनुसार हरेक एप्लीकेशन को रजिस्टर्ड किया जाएगा. उसके बाद डिजिटल रूप से लॉग इन करके एप्लीकेंट को रिसिप्ट नंबर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जेब काटने वाली कर बचत योजनाओं में निवेश से पहले रखें इन बातों का ध्यान
इसमें आगे कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रभारी अधिकारी उच्च वेतन पर संयुक्त विकल्प के प्रत्येक मामले की जांच करेंगे. इसके बाद आवेदक को ई-मेल/डाक के जरिये और बाद में एसएमएस के जरिये फैसले की जानकारी दी जाएगी.
ईपीएफओ ने दिसंबर में 14.93 लाख नए सदस्य जोड़े - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने दिसंबर, 2022 में शुद्ध रूप से 14.93 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह दो प्रतिशत अधिक है. श्रम मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ईपीएफओ के शुरुआती पेरोल आंकड़े सोमवार को जारी किए गए. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में सदस्यों की संख्या में 14.93 लाख का इजाफा हुआ है.
मंत्रालय ने कहा कि यदि पिछले साल के समान महीने से तुलना की जाए, तो दिसंबर, 2022 में इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में सदस्यों की संख्या 32,635 अधिक बढ़ी है. श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पेरोल आंकड़े भी जारी किए हैं. इनसे पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में ईएसआईसी के साथ 18.03 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं. सालाना आधार पर तुलना करने पर पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में दिसंबर, 2021 की तुलना में ईएसआई योजना में अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या 14.52 लाख अधिक रही है.
ईपीएफओ द्वारा दिसंबर, 2022 में जोड़े गए 14.93 लाख नए सदस्यों में से 8.02 लाख पहली बार इस सामाजिक सुरक्षा के तहत आए हैं. नए जुड़े सदस्यों में सबसे अधिक 2.39 लाख 18 से 21 साल के आयु वर्ग के हैं. 22 से 25 साल के आयु वर्ग में 2.08 लाख नए सदस्य जोड़े गए। कुल नए सदस्यों में से 55.64 प्रतिशत 18 से 25 साल आयु वर्ग के हैं.
(पीटीआई-भाषा)