नई दिल्ली : Domino का पिज्जा खाने वाले लोगों की कमी नहीं है. बहुत से लोग हैं जिन्हें पिज्जा खाना पसंद है और अब तो लोग शौक से भी Pizza खाते हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे सीईओ के बारे में जिन्होंने पिज्जा भुगतान के लिए कंपनी में अपना दावा पेश किया. वो भी तब जब इस सीईओ की सलाना कमाई 7 मिलियन डॉलर है. जिसका भारतीय करेंसी में मूल्य साल में 58 करोड़ रुपये हुआ.
रिच एलिसन जब साल 2022 में डोमिनोज पिज्जा के सीईओ बनें तो उन्हें पिज्जा खाने के लिए 4,000 डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 3.30 लाख रुपये) का मुआवजा दिया गया. गौरतलब है कि सीईओ के रुप में उनकी सालाना कमाई 7 मिलियन डॉलर थी. जिसका मतलब है भारतीय करेंसी अनुसार लगभग 58 करोड़ रुपये सालाना. इससे पहले रिच एलिसन ने साल 2021 में 3,919 डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 3.23 लाख रुपये) मूल्य की 'व्यक्तिगत पिज्जा खरीदारी' का बिल पेश किया था.
कंपनी से मिलती हैं ये सुविधाएं: पिज्जा के खर्च के अलावा, उन्हें कंपनी द्वारा और अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलती है. मसलन कंपनी के निजी जेट के इस्तेमाल की छूट, टीम के सदस्य पुरस्कार और रहने-खाने के भत्ते जैसे कई लाभ कंपनी द्वारा दिए गए थे. हालांकि डोमिनोज ने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि Rich Ellison ने कितने या किस प्रकार के पिज्जा का आदेश दिया, लेकिन द न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि उसके भारी बिल में साल के हर एक दिन एक 'डोमिनोज चीज पाई' के ऑर्डर के लिए पेमेंट किया गया था.
रेस्तरां सलाहकार जॉन गॉर्डन ने अनुमान लगाया, 'यह संभावना है कि वे (सीईओ और अन्य शीर्ष अधिकारी) बैठकों की सुविधा के लिए फ्रेंचाइजी के उत्पाद खरीद रहे हैं. यह तब हो सकता है जब सीईओ सड़क पर हो और वह पिज्जा खरीदता है और स्टोर में या कहीं आस-पास उनकी मिटिंग होती हो. यह रिच एलिसन द्वारा सीईओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पिज्जा पर खर्च की गई सबसे अधिक राशि नहीं है. एफटी के अनुसार, 2020 के महामारी वर्ष के दौरान, उन्होंने पिज्जा के उत्पादों पर 6,129 डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 5 लाख रुपये) खर्च किए.
पढ़ें : कोविड लॉकडाउन: आईटीसी के साथ मिलकर किराने का सामान पहुंचाएगी डोमिनोज